पठानकोट, भुपिंद्र सिंह राजू
पठानकोट के गांव मकीमपुर के पास कोठी पंडिता के रास्ते में जाते स्थानीय लोगों को दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए जो लोगों से रास्ता पूछते हुए जा रहे थे उनकी वेशभूषा से लोगों ने अंदाजा लगाया कि यह लोग संदिग्ध हो सकते हैं जिसकी सूचना तुरंत स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को दी गई एसएसपी पठानकोट द्वारा तुरंत पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन के हुक्म जारी किए गए जिला पठानकोट की पूरी पुलिस फोर्स ने पूरे इलाके को घेरा डाल दिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
आसपास का जंगली इलाका और कई डेरो पर सर्च अभियान जारी है पुलिस अधिकारियों ने बातचीत में बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा जैसे ही उनको सूचना दी गई कि दो सलवार कमीज पहने संदिग्ध व्यक्ति इलाके में घूम रहे हैं जिनके पास बैग भी है तो तुरंत हरकत में आते हुए पुलिस फोर्स ने पूरे इलाके को घेरा डाल दिया और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।