प्रदेश स्वास्थ्य विभाग को मिले 86 फार्मासिस्ट

--Advertisement--

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

सरकार ने बैच वाइज फार्मासिस्टों की नियुक्तियां कर दी हैं। स्वास्थ्य विभाग को एक साथ 86 फार्मासिस्ट मिले हैं, जिनकी लिस्ट जारी कर दी है। सभी नियुक्तियां कांट्रैक्ट बेस पर की गई हैं। हाई कोर्ट के आदेशों के बाद ये नियुक्तियां की गई हैं। ऐसे में अब राज्य में चल रही फार्मासिस्टों की कमी दूर हो जाएगी। गौरतलब है कि कोविड काल के दौरान राज्य में स्वास्थ्य सुविधाएं काफी चरचरा गई थी। स्टॉफ न होने के कारण लोगों को बेहतर उपचार तक नहीं मिल पा रहा था।

जिसके बाद हाई कोर्ट ने भी सरकार को इस संबंध में जवाब तलब किया था। ऐसे में शपथ पत्र भी दायर किया गया था, जिसमें खाली पड़े कर्मचारियों के पदों को भरने को कहा गया था। अब जिन्हें नियुक्त किया गया है, उन्हें 15 दिन के भीतर ज्वाइनिंग देनी होगी।

इसमें सबसे ज्यादा शिमला में 21, कांगड़ा में 12, चंबा में 10, बिलासपुर 3, सोलन 7, हमीरपुर 2, सिरमौर 8, ऊना 1, किन्नौर 6, लाहुल-स्पीति में 5 व मंडी में 5 फार्मासिस्ट नियुक्त किए गए हैं। वहीं जिन फार्मासिस्टों को नियुक्ति मिली हैं, उनमें राकेश कुमार को सीएच कांगड़ा, अनुपमा कुमारी को सीएच भोरंज, अनूप कुमार वर्मा पीएचसी जाखू, राकेश कुमार ईएसआई नालागढ़, विके शर्मा को सीएचसी साहू, यूग भूषण शर्मा को पीएचसी मल्यावर, शशिकांत, पीएचसी सैंज, राजूराम पीएचसी जच्छ, सतपाल कश्यप पीएचसी ठंडर, वीरेंद्र कुमार सीएचसी हरिपुरधार, संजीव कुमार पीएचसी चौकर, पवन कुमार पीएसची कलोल, मनीष कुमार पीएचसी तत्तापानी, विनय कुमार शर्मा शिमला, बीशा ठाकुर सीएच बैजनाथ, रंजना ठाकुर सीएच संधोल, रेखा सीएच कंडाघाट, योगेश शर्मा पीएचसी चौवाई, कृष्णा देवी सीएचसी तेगूबहर, चमनलाल सीएचसी ननखड़ी, वीना कुमारी पीएचसी टियोरा, उमेश शर्मा पीएचसी शक्तिधरा, संजीव कुमार पीएचसी मारंडा, विनय शर्मा  पीएचसी खैरा, शांता शर्मा पीएचसी न्यू शिमला, अंजना कुमारी पीएचसी चरना, राजेश कुमार पीएचसी डुमैहर, प्रवीण कुमार सीएच भोरंज, रजनीश कुमार पीएचसी बैरी, राजेश वर्मा सीएचसी दलेश, राज कुमार पीएचसी मोटाला, विक्रम शर्मा आईजीएच शिमला, राजेश धीमान नाहन मेडिकल कालेज, अजय कुमार पीएचसी भेखली, सुरिंद्र कुमार डीडीयू शिमला, लुभ सिंह पीएचसी कलहाणी, स्वरूप चंद पीएचसी बढाई खौपा, राजेश गौतम पीएचसी गेहड़वीं, संजीव कुमार पीएचसी दरिश, नवीन कुमार सीएचसी हरीपुर, रणधीर सिंह पीएचसी तल्याणा, सुरेंद्र सिंह मेंटल अस्पताल शिमला, राजेश कुमार सीएच ठियोग, संदीप कुमार पीएचसी बछवाई, सतीश कुमार पीएचसी कोटली, पुनीता पराशर पीएचसी सरेण, जसवंत सिंह पीएचसी बरुणा, पंकज राय पीएचसी अमलेहर, प्रदीप कुमार सीएचसी  सांगला, विकस शर्मा टांडा मेडिकल कालेज, अश्वनी कुमार पीएचसी मेंटल, सर्वजीत सिंह सीएचसी कैरा, मीरा देवी सीएचसी धर्मपुर, रमन कुमार नाहन मेडिकल कालेज, भूपिंद्र धीमान पीएचसी परीर, विवेक बस्सी पीएचसी भागथन, संजीव कुमार सीएच भरमौर, रजनीश कुमार सीएचसी चंडी, पवन कुमार पीएचसी गलानाघाट, अजय पाल सिंह सीएचसी भावानगर, कुशल धीमान सीएच चांगो, राजेश चंद्र पीएचसी कल्पा, राजेंद्र कुमार सीएचसी सलूणी, योगराज पीएचसी मंडोल, संजय सिंधू पीएचसी बाशाधार, सोनिया देवी सीएचसी कुनिहार, सतीश कुमार सीएचसी बलद्वाड़ा, केवल कृष्ण पीएचसी शंभुवाल, नीतू राणी केएचएन शिमला, रोहित शाक्या सीएचसी बलघार, कैलाश कुमारी सीएच डाडासिबा, यशवंत सिंह सीएच चुवाड़ी, हरिश कुमार पीएचसी रक्छम, सरोज कुमारी पीएचसी टिंबी, राजेश कुमार सीएचसी संशा, मोहिंद्र कुमार आरएच रिकांगपिओ प्रकाश चंद सीएचसी उदयपुर, मनोहर लाल सीएचवी चूड़ी, कालित पाल पीएचसी छतराड़ी, सतपाल पीएचसी धर्मपुर, संजय कौंडल पीएचसी  चनेड़, यंगजोम डोलमा पीएचसी रांगरिक, जीवन राम पीएचसी गेमुर, रीना आईजीएमसी शिमला, कुमारी हिमाचली आईजीएमसी शिमला, जयकिशन को सीएचसी नोहराधार में नियुक्ति दी गई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...

CIA टीम ने गुप्त सूचना पर गाड़ी से पकड़ा 30.57 चिट्टा, धर्मशाला के 3 युवक गिरफ्तार

हिमखबर डेस्क पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत केंद्रीय खुफिया एजैंसी...