कांगड़ा, राजीव जसवाल
उपमंडल अधिकारी कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने बताया की बीएमओ तियारा डॉक्टर संजय भारद्वाज द्वारा मिली जानकारी अनुसार बीएमओ तियारा की स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने उत्कृष्ट कार्य करते हुए आज विभिन्न कोरोना टेस्ट केंद्रों में 708 लोगों के कोरोना टेस्ट सैंपल लिए।
आज कुल 708 कोरोना टेस्ट सैंपल लिए गए। जिसमें Rat के कुल 283 कोरोना टेस्ट सैंपल विभिन्न केंद्रों में लिए गए। जिनमें 6 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें तियारा केंद्र में 67 टेस्ट किए गए, जिनमें 3 पॉजिटिव पाए गए। जमानाबाद केंद्र में 34 टेस्ट किए गए। जो सभी नेगेटिव रहे। दाढ़ी केंद्र में 21 टेस्ट सभी नेगेटिव, ताकीपुर केंद्र में 54 टेस्ट सभी नेगेटिव, वीरता केंद्र में 48 टेस्ट किए गए।
जिसमें एक पॉजिटिव पाया गया। खनियारा केंद्र में 36 टेस्ट किए गए। जिसमें एक पॉजिटिव पाया गया। कांगड़ा केंद्र में 6 टेस्ट किए गए जिनमें एक पॉजिटिव रहा। और जसाई केंद्र में 17 टेस्ट किए गए। यह सभी नेगेटिव रहे। वही Rtpcr के अंतर्गत कुल 425 कोरोना टेस्ट सैंपल लिए गए। जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
वीरता केंद्र में 114, कांगड़ा केंद्र में 31 और लंज केंद्र में 280 Rtpcr के टेस्ट किए गए। कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों को करोना नियमों का पालन करने तथा जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है, उन्हें आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है। एसडीम कांगड़ा ने बताया कि लोग स्वास्थ्य कर्मियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं,और कोरोना टेस्ट सैंपल लेने के लिए चलाए गए विशेष अभियान में प्रत्येक केंद्र पर आकर अपना टेस्ट करवा रहे हैं।