नूरपुर, देवांश राजपूत
जैसे ही मौसम ने करवट बदली ,फिर एक बार नूरपुर के निस्वार्थ गौ सेवकों की टोली ने पिछले साल की तरह इस बार भी धुंध के मौसम में बेसहारा गौ बंशज के गले मे रेडियम कॉलर पहनाने का सेवा कार्य शुरू कर दिया है। आज गौ सेवा प्रमुख अर्पण चावला ने गौ सेवकों की टोली के साथ नूरपुर ,बोढ़ ,जसूर में बेसहारा गौ बंशज के गले मे रेडियम कॉलर पहना कर शुरुआत की है।
गौ सेवक प्रमुख अर्पण चावला ने बताया कि ये रेडियम कॉलर वाहनों की लाईट पड़ते ही चमकने लग पड़ते है और वाहन चालक सचेत हो जाते है कि आगे कोई बेसहारा गौ बंशज है और दुर्घटना होने से बच जाती है। ये गौ सेवक पिछले 2 बर्ष से निस्वार्थ बेसहारा दुर्घटनाओं में घायल गौ बंशज की सेवा,रक्षा का कार्य निरंतर कर रहे है।आये दिन इन गौ सेवकों को मलहम पट्टी ,दुर्घटनाओं में अति चोटिल गौ वंशज को गाड़ी में डाल कर अलग अलग गौशाला पहुचाते देखा जा सकता है ।
अभी तक सैंकड़ों के हिसाब में बेसहारा गौ बंशज का ईलाज ,गौशाला पहचाना ओर रेडियम कॉलर पहनाने का सेवा कार्य कर चुके है गौ सेवा प्रमुख अर्पण चावला ने बताया कि ये निस्वार्थ गौ सेवा का कार्य आगे भी अपने गौ सेवक भाइयों के सहयोग से निरंतर जारी रहेगा ।