सोलन – रजनीश ठाकुर
पुलिस थाना सदर सोलन की टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए गाँव बावरा बसाल में अवैध नशीली दवाइयों की खरीद-फरोख्त में शामिल दो युवकों को दबिश देकर गिरफ्तार किया है। टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि मुकेश उर्फ तोई और राजेश चौहान नशीली दवाइयों का अवैध कारोबार कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए दोनों को मौके पर काबू कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजेश चौहान (31), निवासी मूल रूप से उत्तर प्रदेश, और मुकेश उर्फ तोही (37), निवासी गांधी मोहल्ला चौक बाजार, सोलन के रूप में हुई है।
पुलिस ने उनके कब्जे से 950 नशीली गोलियां और ₹12,710 की नकदी बरामद की। पूछताछ में दोनों कोई भी वैध लाइसेंस या दस्तावेज पेश नहीं कर सके। बरामद दवाइयां Drugs & Cosmetics Act के तहत प्रतिबंधित श्रेणी की हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 18 Drugs & Cosmetics Act के तहत मामला दर्ज किया है।
बरामद दवाइयों सहित दोनों को ड्रग इंस्पेक्टर के हवाले कर दिया गया है। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी मुकेश उर्फ तोई पूर्व में भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ थाना सदर सोलन में चोरी सहित चार मामले दर्ज हैं।
इसके अतिरिक्त उसके खिलाफ नशीली दवाइयों से जुड़े कई मामले भी पंजीकृत हैं। पुलिस दूसरे आरोपी राजेश चौहान के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और नशे के नेटवर्क की गहन छानबीन की जा रही है।

