चम्बा में एचआरटीसी के चालक और परिचालक ने लौटाया बैग

--Advertisement--

होली/चम्बा – भूषण गुरूंग 

हिमाचल पथ परिवहन निगम के चंबा डिपो के चालक साहबों था और परिचालक विकास शर्मा ने पैसों व जरूरी कागजों का बैग लौटा कर ईमानदारी की मिसाल कायम की है।

दरअसल दयोल गांव के देसराज हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में खडामुख से होली का सफर कर रहा था। होली पहुंचने के बाद देसराज अपना बैग भूल गया और अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया।

बस के चालक और परिचालक ने भीतर बैग देखा और उसे सुरक्षित अपने पास रख लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों को इस संबंध में जानकारी दी। काफी खोजबीन के बाद बैग के मालिक का पता चला और उससे संपर्क किया।

लिहाजा बाद में इसे मालिक के सुपुर्द कर दिया। उधर, बस के चालक और परिचालक की ईमानदारी की समूचे क्षेत्र में चर्चा हो रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related