मंडी के हवलदार ने एक साथ पास की चार-चार प्रतियोगी परीक्षाएं, जमकर मिल रही बधाइयां

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

कहते हैं मंजिल उसी को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के रहने वाले हवलदार विशाल ठाकुर ने हौसलों की इसी उड़ान से अपने सपने को साकार करने का दम दिखाया है। अपनी इस उड़ान से विशाल ठाकुर न केवल बरोजगार दिलों में एक छाप छोड़ी है, बल्कि हिमाचल वासियों के लिए एक मिसाल भी बन गए हैं।

मंडी जिला के धर्मपुर उपमंडल की बहरी ग्राम पंचायत के विशाल ठाकुर ने एक-दो नहीं बल्कि एक साथ चार-चार परीक्षाएं पास की हैं। वर्तमान में विशाल ठाकुर केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर उत्पादन एवं सीमा शुल्क विभाग में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं।

इस सर्विस के दौरान उन्होंने अपने जीवन में कुछ और बड़ा करने की ठानी और नौकरी के साथ-साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी जारी रखी। इस मेहनत का परिणाम जब सामने आया तो विशाल ठाकुर ने एक साथ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल उप निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल उप निरीक्षक और भारतीय तटरक्षक रक्षा मंत्रालय में कनिष्ठ सचिवालय सहायक की परीक्षा को पास करते हुए अलग की कारनामा कर दिखाया।

वहीं, विशाल ठाकुर ने बताया कि इन परीक्षाओं को पास करने के बाद जब बेहतर का चुनाव करने का अवसर आया तो केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को अपनी नई सेवा के तौर पर चुना। अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में उप निरीक्षक/सब इंस्पेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हूं। मेरी इस उपलब्धि में मेरे परिवार वालों का अहम योगदान है। बिना उनके सपोर्ट के यह संभव नहीं हो सकता था।

विशाल ठाकुर की इस उपलब्धि से उनके पूरे गांव बहरी में खुशी का माहौल है। हर कोई विशाल की इस उपलब्धि के लिए उनकी सराहना कर रहा है। वहीं, परिजनों को भी खूब बधाइयां मिल रही हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए विशाल एक उदाहरण बनकर उभरे हैं। नौकरी के साथ भी सपनों को साकार किया जा सकता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...