बिलासपुर – सुभाष चंदेल
बिलासपुर में चंदन चोर गिरोह बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहा है और पुलिस के हाथ खाली हैं। ताजा मामले में स्कूल चौकीदार को कमरे में बंद कर शातिर करीब 25 साल पुराना चंदन का पेड़ काट ले गए। यह मामला उपमंडल सदर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरौर में पेश आया।
वन काटुओं ने वारदात को वीरवार रात करीब 1:00 बजे अंजाम दिया। घटना के समय चौकीदार अपने कमरे में था। वन काटुओं ने पहले चौकीदार के कमरे को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद पेड़ काट ले गए। चौकीदार को भी पेड़ कटने का पता नहीं चला। वन काटू पेड़ के मोटे तने को साथ ले गए हैं, जबकि टहनियों को मौके पर ही छोड़ गए हैं।
सुबह जब चौकीदार उठा तो कमरा बाहर से बंद पाया। उसने दरवाजे की टूटी हुई जगह से हाथ बाहर निकाला और कुंडी को खोला। बाहर स्कूल परिसर में चंदन का पेड़ कटा हुआ देखा। सूचना स्कूल प्रबंधन को दी। इसके बाद सदर थाना पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस ने चौकीदार का बयान दर्ज किया। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। कैमरे में एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस स्कूल में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही हैं।