शाहपुर, 5 सितम्बर – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से कांगड़ा एयरपोर्ट पर खतरा मंडराने लगा है। मंडी–पठानकोट नेशनल हाईवे पर स्थित गगल एयरपोर्ट के पास हुए भूस्खलन से सुरक्षा दीवार के कई खंभे क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने आज मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी को तुरंत ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।
पठानिया ने कहा कि यदि समय रहते रोकथाम नहीं की गई तो एयरपोर्ट को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि पिछले महीने एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक में भी यह मुद्दा उठाया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।
उन्होंने कहा कि लगातार भूस्खलन से अन्य पिल्लरों को भी खतरा पैदा हो गया है। वहीं यात्रियों को मंडी–पठानकोट हाइवे पर भूस्खलन के कारण घंटों परेशानी झेलनी पड़ रही है। विधायक ने स्पष्ट किया कि पहाड़ी से हो रहे पानी के रिसाव को नियंत्रित किए बिना इस समस्या का स्थायी समाधान संभव नहीं है।
उन्होंने बताया कि यह मुद्दा विधानसभा सत्र में भी उठाया जा चुका है और सरकार से स्थायी समाधान हेतु ठोस कदम उठाने की मांग की गई है।