नूरपुर – स्वर्ण राणा
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच पानी की भी किल्लत है। यहां पर एक युवक को इसी वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी। कई दिन से पानी की सप्लाई ठप्प थी। ऐसे में घर पर पानी लाने की कोशिश में युवक के प्राण चले गए। मामला कांगड़ा जिले के नुरपुर का है।
जानकारी के अनुसार, बीते काफी दिन से नूरपुर शहर में पानी की किल्लत हो रही है। ऐसे में लोग परेशान हैं। गुरुवार को वार्ड-3 के रहने वाले अर्जुन महाजन की इसी वजह से मौत हो गई। अर्जुन ने पानी की किल्लत को दूर करने के लिए अपने निजी पैसे से पानी का टैंकर मंगवाया था। इस दौरान गुरुवार को पानी का टैंकर जब घर के पास पहुंचा तो टंकी तक पहुंचाने के लिए टूल्लू पंप नहीं था।
इस दौरान अर्जुन पड़ोसियों से टुल्लू पंप लेने के लिए गया था। इस दौरान जब वह पंप उतार रहा था तो उपर बिजली के तार की चपेट में आ गया और फिर जोरदार झटके के साथ बेहोश हो गया। घटना के बाद हबाद अर्जुन को नूरपुर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज इलाज के बाद परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए पठानकोट ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि चार माह पहले ही अर्जुन की शादी हुई थी और वह परिवार का इकलौता सहारा था। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और अब उसकी मौत के बाद पत्नी और मां पीछे बच गई है। अर्जुन महाजन के निधन पर पूर्व मंत्री राकेश पठानियां सहित अन्य़ लोगों ने दुख जताया है।
पूर्व मंत्री राकेश पठानियां के बोल
पूर्व मंत्री राकेश पठानियां ने कहा कि नूरपुर निवासी अर्जुन महाजन के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है। इस अल्पायु में संसार छोड़कर जाना हम सबके लिए अपूर्णीय क्षति हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस असीम दु:ख को सहने की शक्ति दें। मेरी गहरी संवेदनाएँ शोकाकुल परिवार के साथ हैं।