एक हफ्ते से युवक लापता, पुलिस को दी शिकायत, मानसिक रूप से भी विकलांग है हरनेरा का रमन कुमार
शाहपुर – नितिश पठानियां
शाहपुर का एक युवक पिछले एक हफ्ते से लापता। परिजनों को इसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। अब लापता युवक के पिता ने पुलिस थाना शाहपुर में शिकायत दर्ज करवाकर उसे ढूंढने की अपील की है।
जानकारी के अनुसार तहसील शाहपुर की ग्राम पंचायत हरनेरा के जैसी राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा (34) रमन कुमार पिछले हफ्ते से घर से गायब है।
जानकारी के अनुसार वह कभी कभी शाहपुर में दुकानदारों के पास काम करने के लिए जाता रहता था। पिछले हफ्ते भी घर से शाहपुर गया था। शाम तक वह घर नहीं लौटा तो आसपास भी पता किया, लेकिन उसका कहीं पर भी पता नहीं चला है। वह मानसिक रूप से भी विकलांग है।
शाहपुर थाना प्रभारी करतार सिंह ठाकुर के बोल
इसको लेकर शाहपुर थाना प्रभारी करतार सिंह ठाकुर ने बताया कि रमन कुमार की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर आसपास के सभी पुलिस थाना और चौकी को भी सूचित कर दिया है। पुलिस लापता युवक को ढूंढने का प्रयास कर रही है।