सुधीर शर्मा ने थुनाग में आपदा प्रभावितों संग मनाया जन्मदिन, निकिता की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएंगे

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने अपने जन्मदिन पर मिसाल पेश करते हुए थुनाग में आपदा प्रभावितों को लगभग 21 लाख रुपए के चेक वितरित किए। थुनाग में आयोजित कार्यक्रम में उनके साथ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, विधायक प्रकाश राणा व भारतीय जनता पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

सभी ने शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की तथा उनकी इस पहल की सरहाना की। इस अवसर पर उन्होंने आपदा में अपने परिवार खो चुकी निकिता का आजीवन पढ़ाई का खर्च उठाने का फ़ैसला भी लिया। इसके अतिरिक्त शर्मा ने निकिता के नाम एक लाख रुपए की एफडी भी उपहार स्वरूप भेंट की।

ज्ञात रहे की धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने प्रदेश में आई आपदा के चलते जन्मदिवस को आपदा प्रभावितों की सहायता कर मनाने का फ़ैसला लिया था। इस कड़ी में उन्होंने विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला में लगभग 108 आपदा प्रभावित परिवारों को 58 लाख घर बनाने और घर की मरम्मत के लिए दिए।

इसके अगले चरण में शनिवार को थुनाग में आपदा प्रभावितों को राहत राशि प्रदान की। थुनाग और सराज में शर्मा ने पीडि़त परिवारों से मिलकर अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की तथा कहा को वह इस दुख की घड़ी में खुद को अकेला न समझें और हौसला रखें। वह आगे भी प्रभावित लोगों की सहायता के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के कारण पूरा प्रदेश प्रभावित है और आपदा की इस घड़ी में हमें सभी को साथ मिलकर काम करना होगा। उन्होंने अन्य दानी सज्जनों से भी आपदा प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता करने का आह्वान किया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क दुर्घटना के घायलों का होगा डेढ़ लाख तक कैशलैस इलाज

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग...

वर्षा में भी बिना रुके कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारी

हिमखबर डेस्क आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र...