हिमखबर डेस्क
दलाई लामा की नगरी और हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला की ग्लोबल सिटी मैकलोड़गंज में मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स पुलिस की वर्दी में नजर आ रहा है, जो कि कुछ युवकों को पीट रहा है हालांकि, वर्दीधारी भी लगातार दौड़ा दौड़ा कर वार करता है।
इस वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लिया है हालांकि, अब किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। वीडियो को देखकर एक बात तो क्लीयर हो रही है कि पुलिस वाला युवक और उसके साथी हिमाचल प्रदेश से नहीं हैं। साथ ही वर्दीधारी के नकली पुलिस होने का भी शक है।
दरअसल, 3 मिनट 11 सेकेंड का यह वीडियो है। जो कि ग्लोबल सिटी मैकलोड़गंज के मैन चौक पर कैमरे में कैद किया गया है। वीडियो में एक वर्दीधारी शख्स कुछ लोगों को डंडे से पीट रहा है और उनमें से कुछ लोग बचने का प्रयास कर रहे हैं तो कुछ उलझते हुये नजर आ रहे हैं। वीडियो में अभद्र भाषा का भी जमकर प्रयोग हो रहा है। वीडियो में जिन लोगों की पिटाई हो रही है उनमें से कुछ तिब्बतियों की तरह लग रहे हैं।
एएसपी अदिति सिंह के बोल
कांगड़ा की एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में जिनके साथ मारपीट हो रही है, वो तिब्बतियन लग रहे हैं और जो मारपीट कर रहे हैं, वो बाहरी शख्स लग रहे हैं हालांकि इस मामले में अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है। बावजूद इसके पुलिस अपने स्तर पर ही इस मामले में पड़ताल करने में जुटी हुई है कि ये कौन लोग थे जो मैकलोड़गंज में बेखौफ होकर मारपीट कर रहे थे और क्यों कर रहे थे ये जांच का विषय है।