बही लकड़ी में 90% लकड़ी पूरी तरह गली सड़ी,आग जलाने के भी नहीं लायक, विपक्षी पार्टी के अबैध वन कटाव के आरोप को बताया पूरी तरह निराधार, बोले-बादल फटने जैसी त्रासदी में पेड़ों का बहना स्वाभाविक, बहे हुए स्वस्थ पेड़ों के सरंक्षण के लिए वनविभाग को दिए है आदेश, पूरे पौंग बांध का वोट के जरिये निरीक्षण करने की कही बात, बोले-2023 की त्रासदी के मुकाबले इस बार की त्रासदी 10%भी नहीं
नूरपुर – स्वर्ण राणा
HPSFDC के वाईस चेयरमैन केहर सिंह खाची आज नूरपुर पहुंचे जहां पूर्व विधायक अजय महाजन ने उनका स्वागत किया।वहीं फारेस्ट रेस्ट हाउस खुशीनगर में उन्होंने प्रेसवार्ता की।पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा से हर कोई दुखी है। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है।
वहीं उन्होंने कहा कि कुल्लू,मनाली और मंडी क्षेत्रों में बादल फटने से बहुत सारी वनसंपदा बहकर पानी मे आई और इसे लेकर विपक्ष ने तरह तरह के आरोप प्रदेश सरकार पर लगाये।उन्होंने बताया कि मैं स्पष्ट कर दूँ कि जितनी भी लकड़ी बहकर आई है उसमें से 90%लकड़ी गली सड़ी और पूरी तरह बेकार है जो शायद आग जलाने के काम भी ना आये।
वहीं बादल फटने से कुछ हेल्दी पेड़ भी चपेट में आए है और उन्हें संरक्षित करने के लिए वनविभाग को आदेश दे दिए गए है। केहर सिंह खाची ने कहा कि इस वनसंपदा को लेकर विपक्ष ने अवैध वन कटान के आरोप लगाए थे जो कि पूरी तरह निराधार है।
उन्होंने बताया कि पूरे पौंग बांध में वोट के जरिये उन्होंने दौरा किया लेकिन वहां पर वही गली सड़ी लकड़ी ही बहकर आई है। वहीं उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने तो इस पर सवाल नही उठाया पर कुछ भाजपा नेता ही अनर्गल बयानबाजी कर रहे है।