चम्बा – भूषण गुरुंग
जिला चम्बा के चुराह उपमंडल में आयुष विभाग के तहत विभिन्न पदों की भारी कमी देखने को मिल रही है। उपमंडलीय आयुष चिकित्साधिकारी सहित कई डॉक्टरों के पद लंबे समय से खाली पड़े हैं, जिससे विभागीय योजनाएं आमजन तक प्रभावी ढंग से नहीं पहुंच पा रही हैं।
कार्यवाहक उपमंडलीय आयुष चिकित्साधिकारी डॉ. जगमोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टाफ की कमी के चलते क्षेत्र में आयुष चिकित्सा सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाएं जैसे योग, प्राकृतिक चिकित्सा, आयुर्वेदिक उपचार, आयुष स्वास्थ्य मेले आदि को समय पर संचालित करना मुश्किल हो रहा है।
स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द रिक्त पदों को भरा जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों का लाभ सभी को मिल सके। साथ ही आयुष विभाग की पहुंच और प्रभावशीलता में सुधार हो सके।