चुवाड़ी – अंशुमन शर्मा
राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी के इको क्लब “बसोदान” के तत्वाधान में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये कार्यकारी प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि जनसंख्या विस्फोट आज विश्व की सबसे गंभीर समस्याओं में से एक है।
तेजी से बढ़ती जनसंख्या के कारण प्राकृतिक संसाधनों पर अत्याधिक दबाव पड़ रहा है, जिससे बेरोजगारी, गरीबी, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, शिक्षा में असमानता, पर्यावरणीय असंतुलन जैसी अनेक चुनौतियाँ उत्पन्न हो रही हैं।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस विषय पर गंभीरता से विचार करें और समाज को जागरूक करने में अपनी सक्रिय भूमिका अदा करें।
इसके पश्चात इको क्लब के संजोजक डॉ. रूप लाल ने इस वर्ष की थीम –”जनसंख्या और सतत विकास: सभी के लिए समान अवसर” पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि इस थीम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि समाज के सभी वर्गों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और पर्यावरणीय संसाधनों तक समान रूप से अवसर प्राप्त हो सके। यदि जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं रखा गया, तो सतत विकास के लक्ष्य केवल कागज़ों तक ही सीमित रह जाएंगे।
युवाओं को संबोधित करते हुए डॉ. रूप ने कहा कि युवावर्ग देश का भविष्य है, और यह आवश्यक है कि युवा इस मुद्दे को केवल सामाजिक या सरकारी कार्य न मानें , बल्कि इसे निजी और राष्ट्रीय जिम्मेदारी समझें।
उन्होंने कहा कि “छोटा परिवार, सुखी परिवार” जैसे नारों को व्यवहार में उतारने का समय आ गया है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से जनसंख्या स्थिरता की दिशा में जागरूकता फैलाने का संकल्प लेने का आग्रह किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद देते हुए यह कहा कि इको क्लब भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु कार्य करता रहेगा।