कांगड़ा के इस गांव में मिला दुर्लभ जंगली जीव, लोग हुए हैरान

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क 

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्र नगरोटा बगवां में एक दुर्लभ प्रजाति का जंगली जीव साथ लगती ग्राम पंचायत पठियार के एक घर के आंगन में आ गया। स्थानीय भाषा में इसे सलगर एवं इंगलिश में इसे पैंगाेलिन कहा जाता है।

यह रेंग कर चलने वाला जीव है तथा गर्म इलाकों में पाया जाता है। यहां पर कैसे पहुंचा यह जांच का विषय है क्योंकि लम्बे समय से यह जीव आसपास के क्षेत्रों में नहीं देखा गया था।

जानकारी के अनुसार पठियार निवासी कुलदीप कुमार गत रात करीब 11 बजे अपने खेतों की सिंचाई के उपरांत घर लौटे तो यह जीव उनके घर के आंगन में घूम रहा तथा उसने सोचा किसी को काट न ले तो उन्होंने उसे एक टब में ढक कर रख दिया।

प्रातः एसडीएम नगरोटा बगवां मुनीष शर्मा व वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर उसे रैस्क्यू किया तथा अपने साथ ले गए।

एसडीएम मुनीष शर्मा ने कहा कि वन विभाग के एक्सपर्ट तय करेंगे कि यह कहा पर सुरक्षित रहा सकता है वहां भेजा जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...