एनएसआईसी में निःशुल्क कौशल विकास कोर्सों के लिए आवेदन आमंत्रित

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क 

भारत सरकार के राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम प्रशिक्षण संस्थान, मंडी द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए कौशल विकास योजना के अंतर्गत विभिन्न निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा प्रायोजित हैं और इनका उद्देश्य मंडी जिले के बेरोजगार व जरूरतमंद युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

एनएसआईसी प्रशिक्षण केंद्र मंडी के मुख्य प्रबंधक लोकेश भाटिया ने बताया कि वर्ष 2025-26 में कुल छह निःशुल्क प्रशिक्षण कोर्स संचालित किए जाएंगे, जिनकी अवधि लगभग 3 से 4 माह रहेगी।

इन कोर्सों के माध्यम से कुल 140 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इन कोर्सों में भाग लेने के लिए कोई भी इच्छुक अभ्यर्थी, जिसकी आयु 18 वर्ष या अधिक हो, आवेदन कर सकता है।

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की फोटोकॉपी और शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ प्रशिक्षण केंद्र में आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है।

विभिन्न कोर्सों का विस्तृत विवरण  

प्रशिक्षण कार्यक्रमों में कटिंग-टेलरिंग के लिए 40 सीटें निर्धारित की गई हैं, जिसमें न्यूनतम योग्यता 9वीं पास है। सिलाई मशीन ऑपरेटर कोर्स में भी 9वीं पास युवाओं के लिए 20 सीटें उपलब्ध हैं।

ऑफिस एग्जीक्यूटिव के लिए 12वीं पास युवाओं को 20 सीटों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा, जबकि डाटा एंट्री व ऑफिस सहायक कोर्स में 10वीं पास युवाओं के लिए 20 सीटें हैं।

डिजिटल अकाउंटिंग और एआई असिस्टेंट कोर्स में क्रमशः 12वीं व 10वीं पास युवाओं के लिए 20-20 सीटें रखी गई हैं।

हर वर्ग के लिए समान अवसर और सहयोग

उन्होंने बताया की ये सभी कोर्स समाज के सभी वर्गों के लिए पूर्णतः निःशुल्क हैं तथा इन पर किसी भी प्रकार की पारिवारिक आय सीमा लागू नहीं है।

प्रशिक्षण पूरा करने के पश्चात सभी प्रतिभागियों को एनएसआईसी एवं मंत्रालय द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे और उन्हें रोजगार प्राप्त करने या स्वरोजगार शुरू करने में मार्गदर्शन व सहयोग भी दिया जाएगा।

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी एनएसआईसी मंडी कार्यालय, पुलघराट से संपर्क कर सकते हैं या दूरभाष नंबर 01905-226471 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...

CIA टीम ने गुप्त सूचना पर गाड़ी से पकड़ा 30.57 चिट्टा, धर्मशाला के 3 युवक गिरफ्तार

हिमखबर डेस्क पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत केंद्रीय खुफिया एजैंसी...