अन्तर्राष्ट्रीय मिंजर मेला-2025 से संबंधित व्यवस्थाओं बारे बैठक आयोजित

--Advertisement--

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की बैठक की अध्यक्षता

चम्बा – भूषण गुरूंग 

उपायुक्त कार्यालय चंबा में अंतर्राष्ट्रीय मेजर मेला-2025 की व्यवस्थाओं बारे एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की।

बैठक में मिंजर मेले के लिए गठित विभिन्न उप समितियों के संयोजकों ने हिस्सा लिया। बैठक में मेला आयोजन के लिए आय व व्यय के अलावा विभिन्न उप समीतियों से संबंधित दायित्वों के विषय में विस्तृत चर्चा की।

इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि इस वर्ष मिंजर महोत्सव 27 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक मनाया जा रहा है जो कि हर वर्ष की भांति चौगान नंबर 1 में मनाया जाएगा।

मेला आयोजन के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा मेला अधिकारी होंगे तथा तथा मेला आयोजन से संबंधित लेखा एवं आय साधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, निमंत्रण कार्ड / स्मारिका एवं पुरस्कार वितरण उप समिति के संयोजक हैं।

्इसके अलावा पुलिस अधीक्षक चंबा को खेलकूद एवं कुश्ती तथा कानून व्यवस्था उप समिति, सहायक आयुक्त को आवास, चौगान रख रखाव तथा वित व्यय उप समिति, एसडीएम चंबा को तह बाजारी एवं प्रदर्शनी उप समिति, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंबा को परिवहन उप समिति, अध्यक्षा नगर परिषद चंबा को मिंजर वितरण एवं शोभायात्रा तथा स्वच्छता उप समिति, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा उप समिति, तहसीलदार चंबा को स्वागत उप समिति, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को रंगमंच पर बैठने की व्यवस्था से संबंधित उप समिति तथा अधिशासी अभियंता हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत मंडल चंबा को प्रकाश एवं सजावट उप समिति का संयोजक बनाया गया है।

उपयुक्त चंबा ने मेला आयोजन से संबंधित सभी उप समितियों के संयोजकों को निर्देश दिए कि वे समय रहते अपने-अपने दायित्वों से संबंधित कार्य शुरू कर दें तथा तथा इस दौरान व्यय करते समय धन का सदुपयोग सुनिश्चित करें।

ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी महेला, एसडीएम प्रियांशु खाती, एसी टू डीसी पृथ्वी पाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ हरित पुरी, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता दिनेश कुमार, वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद चंबा राखी कौशल, जिला भाषा अधिकारी तुकेश कुमार, नगर परिषद चंबा की अध्यक्ष नीलम नैयर सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...