विधायक ने वार्षिक घगवां मेले में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत।
इंदौरा, 1 जून – हिमखबर डेस्क
इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने आज श्रद्धा, भक्ति और क्षेत्रीय संस्कृति के प्रतीक जय बाबा क्यालू जी महाराज वार्षिक घगवां मेले में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।
यह मेला हर वर्ष बड़े धूमधाम से आयोजित किया जाता है और इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीण जन समुदाय भाग लेते हैं।
मेला प्रबंधन कमेटी द्वारा विधायक मलेंद्र राजन का पारंपरिक रूप से शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।
उन्होंने इस पावन अवसर पर अपनी ऐच्छिक निधि से 31 हजार देने की घोषणा की, जिससे मेले की व्यवस्थाओं और आयोजन में सहायता प्रदान की जा सके।
विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि जय बाबा क्यालू जी महाराज का मेला क्षेत्र की धार्मिक आस्था, लोक संस्कृति और सामाजिक एकता का परिचायक है।
उन्होंने आयोजन समिति को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध गायक गुरी धारीवाल ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह का भरपूर मनोरंजन किया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कर्ण सिंह पठानियां, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष नीरज कुमार, जय बाबा क्यालू जी महाराज समिति के प्रधान जगन्नाथ, मदोली छिंज समिति के प्रधान जर्म सिंह ठाकुर, पूर्व उप-प्रधान मनोहर सिंह, समाजसेवी तारा चंद, बलबीर सिंह, गोल्डी, राजमल, गोपल शर्मा, रोहित, मलकीत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।