BREAKING: हिमाचल में फिर जारी होगा 12वीं का संशोधित परिणाम, अंग्रेजी विषय में हुई थी बड़ी गड़बड़ी

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय के परिणाम में सामने आई त्रुटि को स्वीकार करते हुए संशोधित परिणाम जारी करने का निर्णय लिया है। बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने मंगलवार को धर्मशाला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो दिन के भीतर अंग्रेजी विषय का नया परिणाम घोषित कर दिया जाएगा, जिसमें अधिकांश विद्यार्थियों के अंक बढ़ने की संभावना है।

दरअसल, बोर्ड को विभिन्न शिक्षक संघों, निजी स्कूलों और अभिभावकों की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि इस वर्ष अंग्रेजी विषय में छात्रों को असामान्य रूप से कम अंक प्राप्त हुए हैं। मामले की गहराई से जांच करने पर पता चला कि परीक्षा विभाग की एक तकनीकी गलती के चलते 8 मार्च को रद्द किए गए अंग्रेजी प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी को स्कैन कर लिया गया था, जबकि उसके स्थान पर दोबारा आयोजित परीक्षा की उत्तर कुंजी का मूल्यांकन होना चाहिए था।

बोर्ड सचिव ने स्वीकार किया कि इस चूक के कारण विद्यार्थियों को मानसिक परेशानी और शैक्षणिक नुकसान झेलना पड़ा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संशोधित परिणाम में केवल अंकों की वृद्धि की जाएगी। पहले घोषित अंकों को किसी भी छात्र के लिए कम नहीं किया जाएगा। इससे पास प्रतिशतता में भी सुधार देखने को मिलेगा।

बोर्ड ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात भी कही है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने भी इस विषय को प्रमुखता से उठाया और निष्पक्ष पुनर्मूल्यांकन की आवश्यकता जताई थी।

गौरतलब है कि 8 मार्च को आयोजित होने वाली अंग्रेजी परीक्षा को चंबा जिले के चुवाड़ी क्षेत्र में प्रश्नपत्रों की गलत डिलीवरी के कारण रद्द कर दिया गया था। वहां 12वीं की जगह 10वीं कक्षा के छात्रों को अंग्रेजी के पेपर का बंडल खोल दिया गया था। इसके बाद बोर्ड ने अंग्रेजी की परीक्षा दोबारा करवाई, लेकिन मूल्यांकन के समय पूर्व की रद्द परीक्षा की उत्तर कुंजी से मूल्यांकन कर दिया गया।

बता दें कि इस बार 12वीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणामों में जहां अन्य विषयों में कई विद्यार्थियों ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए, वहीं अंग्रेजी विषय में छात्रों को अपेक्षाकृत बेहद कम अंक मिले। स्थिति इतनी असमान रही कि राज्य की टॉपर छात्रा के भी अंग्रेजी में केवल 88 अंक आए थे। यह अंतर स्पष्ट रूप से असामान्य प्रतीत हो रहा था, जिसकी अब जांच के बाद पुष्टि हो गई है

बोर्ड ने शनिवार को कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए थे। जिसमें कुल पास प्रतिशत 83.16% रहा था, जिसे बीते वर्षों की तुलना में संतोषजनक माना जा रहा था। 90,000 छात्र-छात्राओं ने 12वीं कक्षा की परीक्षा में भाग लिया था, जिनमें से 83.16 प्रतिशत विद्यार्थी सफल घोषित किए गए।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

डैम से अचानक छोड़े पानी ने मचाया कहर, पार्वती नदी में 2 पर्यटक बहे, एक का शव बरामद

कुल्लू - अजय सूर्या  कुल्लू जिला की प्रसिद्ध मणिकर्ण घाटी...

हाथ लग गए हैं तगड़े सुराग, हिमाचल में होने जा रहा है बड़ा पर्दाफाश

हिमखबर डेस्क  महज दो दिन में 11 ग्राम से अधिक...

राज्यपाल ने बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए प्रधानमंत्री का आभार किया व्यक्त

शिमला - नितिश पठानियां  राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने हिमाचल...