हिमखबर डेस्क
हमीरपुर शहर के नादौन चौक पर शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक ‘बारहसिंगा’ (वन्यप्राणी) अचानक जंगल से भटककर शहर की ओर आ गया और घबराहट में एक जूते की दुकान में जा घुसा। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नादौन चौक के पास ढांक क्वाली से सटे जंगल से निकलकर बारहसिंगा सड़क पर आ गया। जैसे ही उसने सड़कों पर तेज़ रफ्तार में दौड़ती गाड़ियों को देखा, वह घबरा गया और सामने की एक जूते की दुकान में भाग गया। दुकान में बारहसिंगा के घुसते ही दुकानदार ने तुरंत काउंटर छोड़कर अपनी जान बचाई और बाहर निकल आया।
घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोग हैरान थे कि इतना बड़ा जंगली जानवर शहर के बीचों-बीच कैसे पहुंच गया। स्थानीय दुकानदारों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम कुछ ही देर में मौके पर पहुंची और काफी प्रयासों के बाद बारहसिंगा को काबू में किया। उसे सुरक्षित रूप से पकड़कर वापस जंगल में छोड़ दिया गया।
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं में जानवर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश न करें और तुरंत विभाग को सूचित करें।