आदि हिमानी के दर 18 मई को आठवां वार्षिक भंडारा, कांगड़ी धाम परोसेंगे अपर खोली के युवा

--Advertisement--

मंदिर में 18 मई को आठवां वार्षिक भंडारा लगाएंगे युवा, भक्तजन मां आदि हिमानी का आशीर्वाद लेकर ग्रहण करें प्रसाद

हिमखबर डेस्क

धौलाधार के आंचल में बसी मां आदि हिमानी श्रीचामुंडा मंदिर के कपाट मार्च माह से खुल गए हैं। कपाट खुलते ही भक्त आदि हिमानी चामुंडा के दर्शन को जा रहे हैं। हर दिन आदि हिमानी चामुंडा में सैकड़ों भक्त शीश नवा रहे हैं। बता दें कि लंगर लगाने वाली संस्थाएं आदि हिमानी चामुंडा में अप्रैल-मई माह में हर शनिवार और रविवार को भंडारों का आयोजन करती आ रही हैं।

इसी कड़ी के चलते हर वर्ष की तरह इस साल भी अपर खोली के युवा आदि हिमानी के चरणों में अपना आठवां वार्षिक भंडारा लगाएंगे। अपर खोली के युवा इस बार 18 मई को भक्तों को कांगड़ी धाम परोसेंगे। भक्तजनों से आग्रह है कि 18 मई को मां आदि हिमानी के दर पहुंचकर मां का आशीर्वाद लेकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें।

सोलर लाइट्स से बढ़े भक्त

धौलाधार के आंचल में बसी मां आदि हिमानी चामुंडा के दर्शनों के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं। सोलर लाइट्स लगने से पिछले साल भक्तों में इजाफा हुआ है। इस बार भी मंदिर में भारी भीड़ उमडऩे का अनुमान है।

सूखने लगी प्राचीन बावड़ी

आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के पास स्थित बावड़ी का पानी भक्तों की प्यास बुझाने और लंगर तैयार करने के लिए किया जाता था, लेकिन इस बार बावड़ी सूखने के कगार पर पहुंच गई है। ऐसे में मां के दरबार आने वाले भक्तों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ता है। भक्तों ने प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट से मांग उठाई है कि बावड़ी का जीर्णोंद्धार कर पानी की व्यवस्था की जाए।

पीने के पानी की सबसे बड़ी दिक्कत

मंदिर को निकले भक्त वैसे तो बैग में पानी की बोतल लेकर ही निकलते हैं। बता दें कि रास्ते में पानी की व्यवस्था है, लेकिन मंदिर में पानी की व्यवस्था नहीं है। पहले भी कई बार कोशिश की गई, लेकिन पानी का इंतजाम नहीं हो पाया है।

मंदिर में सराय नाममात्र

आदि हिमानी चामुंंडा मंदिर आने वाले भक्तों को रात्रि ठहराव के लिए मंदिर में सराय नाममात्र है। ऐसे में भक्तों को मंदिर में मां के दर्शनों के बाद वापसी की राह पकडऩी पड़ती है। भक्तों ने मांग उठाई है कि सरायों का निर्माण कर राहत प्रदान की जाए। मंदिर के रास्ते पर अगर बारिश पड़े तो सिर छिपाने तक को जगह नहीं मिलती है।

हुड़दंगियों पर लगाम कसे पुलिस

आदि हिमानी चामुंडा मंदिर की यात्रा पर जाने वाले कई भक्त दर्शन करने के बजाय पिकनिक मनाने जा रहे हैं। टैंट किराए पर लेकर पांच से छह दिन तक डेरा जमा रहे हैं। ऐसे में खुलेआम शराब का सेवन कर रास्ते में जगह-जगह खाली बोतलें फेंक रहे हैं। वहीं, खाने-पीने का सामान भी रास्ते में फेंका जा रहा है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पत्नी की मौत की खबर सुन पति ने भी त्यागे प्राण, साथ जीने-मरने का वादा निभाया

कोटला - व्यूरो रिपोर्ट ज्वाली के त्रिलोकपुर के सोलधा गांव...

बनेर खड्ड में नहाने उतरे पंजाब के 3 युवक, एक की डूबने से गई जान

हिमखबर डेस्क पुलिस थाना नगरोटा बंगवा के अंतर्गत बनेर खड्ड...

पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा प्रदीप शर्मा का गुस्सा, मृतकों और घायलों के परिवार को दी संवेदनाएँ

कोटला - व्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य...