विवादों की पाठशाला: बच्चों से ज्यादा स्टाफ के झगड़ों का शोर, विभाग खामोश, पुलिस के हाथ खड़े

48
--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

----Advertisement----

कांगड़ा जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बैजनाथ में स्टाफ के आपसी झगड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां कभी शिक्षकों और प्रिंसिपल के बीच विवाद हुआ तो कभी गैर शिक्षक कर्मचारियों में, हालात यहां भी नहीं बदले स्कूल की प्रबंधन कमेटी भी विवादों के घेरे में रही।

पिछले साल दिसंबर से शुरू हुए अलग-अलग विवादों की गूंज शिक्षा विभाग, पुलिस के अलावा मुख्यमंत्री के दरबार तक रही लेकिन झगड़ों का यह शोर थमा नहीं। अब वीरवार को दो अध्यापकों के बीच मारपीट का मामला पुलिस के पास पहुंच गया है। इस बीच पुलिस ने हाथ खड़े कर विभागीय अधिकारियों से मामला सुलझाने की बात कही तो वहीं विभाग अभी तक खामोश तमाशा देख रहा है।

स्कूल के प्रिंसिपल और गैर-शिक्षक कर्मचारियों के विवाद मुख्यमंत्री के पास पहुंच चुके थे। कुछ अध्यापकों ने इन आपसी खींचतान के मामलों में बच्चों का सहारा लेकर चाइल्ड हेल्पलाइन में शिकायतें भी दर्ज करवाई थीं। इसके अलावा, स्कूल फंड के दुरुपयोग को लेकर आरोपों के बाद फरवरी में स्कूल की एसएमसी (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) को नियमों के विपरीत हटा दिया गया था।

बता दे कि इस मामले की जांच के बाद उप निदेशक ने छह सदस्यीय टीम के साथ जांच की और स्कूल के रिकॉर्ड को कब्जे में लिया। 13 मार्च को स्कूल के प्रिंसिपल ने एक गैर-शिक्षक पर मारपीट की शिकायत उप निदेशक को दी थी। अब, दो अध्यापकों के बीच मारपीट का मामला भी पुलिस तक पहुंचा है।

डीएसपी अनिल शर्मा के बोल 

डीएसपी अनिल शर्मा ने बताया कि इस शिकायत के संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।

उच्च शिक्षा विभाग डिप्टी डायरेक्टर, विकास महाजन के बोल 

वहीं, उच्च शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर, विकास महाजन ने बताया कि वह इस मामले से अवगत हैं और उच्चाधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here