जीप से वन रक्षक को घसीटते ले गए कशमल की जड़ों के तस्कर

--Advertisement--

जीप से वन रक्षक को घसीटते ले गए कशमल की जड़ों के तस्कर

सलूणी/चम्बा – भूषण गुरुंग

विकास खंड सलूणी में अवैध रूप से कशमल की जड़ों का कारोबार करने वाले बेखौफ हो गए हैं। ये तस्कर रविवार को देर रात करीब 12:30 बजे वन रक्षक को सुनसान सड़क पर गाड़ी के साथ ही घसीटते हुए ले गए। यह तो वन रक्षक की किस्मत अच्छी थी कि उसने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई।

हालांकि, ये तस्कर वन विभाग के चौकीदार को जबरन कशमल की जड़ों से लदी गाड़ी में उठाकर ले गए। वन रक्षक ने आरोपियों के पहचानने पर जब उन्हें फोन किया तो उन्हें कोई कार्रवाई न करने की शर्त पर चौकीदार को छाेड़ने की बात कही।

मौके की निजाकत को समझते हुए वन रक्षक ने उनकी बात मान ली, तब जाकर उन्होंने चौकीदार को छोड़ा। मामले को लेकर पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। रविवार देर रात जब डियुर वन बीट के वन रक्षक मान सिंह भडेला-हलूरी मार्ग पर अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे तो उसी दौरान कशमल की जड़ों से लदी हुईं दो जीप वहां पहुंचीं।

वन रक्षक पहले एक जीप को सड़क किनारे खड़ा करवाकर दूसरी जीप की तलाशी करने लगा। इतने में चालक ने जीप को भगा दिया। जीप के डाले से वन रक्षक की जैकेट फंस गई और वह जीप के साथ ही घसीटता चला गया। दो किलोमीटर दूर जाकर वन रक्षक बड़ी मुश्किल से जीप के डाले पर चढ़ा और सुरक्षित स्थान देखकर चलती जीप से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।

इसके बाद उसी मार्ग पर एक और जीप कशमल की जड़ों से लदी हुई वहां पहुंची। इस जीप को मैढ़ा में नर्सरी के पास खड़ा किया गया था लेकिन तस्कर नकली चाबी से जब्त जीप को वहां भगा ले गया जिसे वन रक्षक लेखराज ने 13 किमी दूर जाकर पकड़ लिया। विभाग ने तीनों जीपों के चालकों सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

वन कर्मचारी महासंघ वृत्त चंबा के अध्यक्ष अब्दुल हमीद ने बताया कि कशमल की जड़ों का अवैध कारोबार करने वाले ताहिर निवासी डियुर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। इसको लेकर पुलिस में शिकायत देंगे। ऐसे गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

वन मंडल अधिकारी चुराह सुशील कुमार गुलेरिया के बोल 

वन मंडल अधिकारी चुराह सुशील कुमार गुलेरिया ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस मामले की सूचना मिली तो वह स्वयं पुलिस थाना में इसकी एफआईआर करवाने के लिए पहुंचे। इस मामले में जुड़े किसी भी आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में चिट्टे सहित युवक पकड़ा, कहां बेचने जा रहा था, पता लगाएगी पुलिस

शाहपुर - नितिश पठानियां पुलिस ने एक गुप्त सूत्र के...

नौकरी दिलाने के नाम पर 13 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नौकरी दिलाने के नाम पर 13 लाख की ठगी...