शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के चालक परिचालक संघ की शिमला में एमडी HRTC के साथ वार्ता हुई जो विफल रही है। चालक परिचालकों का 65 महीनों का नाइट ओवरटाइम लंबित पड़ा है।
साथ ही एरियर डीए का भुगतान भी नहीं किया गया है, जिसके चलते HRTC चालक परिचालक खासे गुस्से में है। 6 मार्च तक प्रबंधन को समय दिया गया है, जिसके बाद आज चालक परिचालक संघ को प्रबंधन ने वार्ता के लिए बुलाया था जो विफल हो गई है।
चालक परिचालक संघ के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रबंधन के साथ आज वार्ता हुई है लेकिन उसमें कोई निष्कर्ष नहीं निकला है।
प्रबंधन टालमटोल कर रहा है ऐसे में अगर चालक परिचालकों की वित्तीय देनदारियों को अदा नहीं किया गया तो 6 मार्च के बाद आंदोलन को तेज किया जाएगा। चक्का जाम से भी चालक परिचालक संघ पीछे नहीं हटेगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
मुख्यमंत्री ने अक्टूबर महीने में कहा कि HRTC चालक परिचालकों की पांच साल की देनदारियों को मार्च से पहले देने को कहा था लेकिन अभी तक एक पैसा नहीं दिया गया है केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है।