इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, लिव-इन-रिलेशनशिप में रहे, युवती हुई गर्भवती, शादी के लिए जव युवती ने दवाव बनाया तो युवक ने की मारपीट

--Advertisement--

इंस्टाग्राम पर शादीशुदा ब्यक्ति से दोस्ती, फिर नंबर शेयर कर शुरू हुई बात ,एक दूसरे के साथ तीन साल रहे लीव इन रिलेशन में , युवती हुई गर्भवती शादी के लिए जव युवती ने दवाव बनाया तो युवक ने की मारपीट,लड़की ने युवक और उसके साथियों पर लगाए संगीन आरोप बद्दी महिला थाना में मामला दर्ज

सोलन – रजनीश ठाकुर

जिला पुलिस बद्दी के महिला थाने में एक युवती ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनके साथ नालागढ़ एक युवक ने पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और उसके बाद मेरे और उनके बीच मुलाकात का दौर शुरू हुआ और उसने अपना नाम बदल कर शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बद्ध बनाये।

युवती ने कहा कि तक़रीबन 2 साल तक किराये के मकान में रखा ओर शारीरिक संबंध बने जिस दौरान वह गर्वबती भी हुई। जब मेने उस युवक को सारी बातें बताई तो आरोपी ब्यक्ति ने बताया की वह पहले से शादी शुदा है और दूसरे धर्म से ताल्लुक रखता है। जिससे मै परेशान हो गई, लड़के ने और उसके साथियों ने साथ मिलकर फिर उसके साथ मारपीट की।

एएसपी बद्दी अशोक वर्मा के बोल

वहीं एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने मीडिया को बताया कि शनिवार देर रात युवती की शिकायत महिला थाना बद्दी में आई उसी समय मामल दर्ज कर लिया गया और रविवार को लड़की का मेडिकल करवाने के उपरांत जहां लड़की के साथ यह घटना घटी है, उस पर भी जांच अधिकारी ने साक्ष्य इक्कठे किए।

सोमवार को माननीय अदालत में लड़की को ब्यान दर्ज करवाने के लिए पेश किया गया। जहां माननीय अदालत ने लड़की के बयान कलमबद्ध करने की 20 तारीख दी है। लड़की के बयान 20 तारीख को कोर्ट में दर्ज करवाए जायेगे। अतः मामले की जांच जारी है। आरोपी फिलहाल फरार है, पुलिस टीम उससे जगह जगह तलाश कर रही है, जल्द हे उसकी गिरफ्तारी भी हो जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related