सोलन – रजनीश ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक 23 वर्षीय युवती की अचानक हुई मौत से इलाके में दुःख की लहर फैल गई। युवती हाल ही में दुबई से लौटी थी और अपने परिजनों के साथ रह रही थी। सुबह जब वह अपने कमरे में नहीं उठी, तो परिजन उसे अस्पताल ले गए,जहां डॉक्टरों ने उसे ब्रॉट डेड घोषित कर दिया।
मृतक युवती की पहचान रिमा देवी निवासी पांगी, तहसील कल्पा, जिला किन्नौर के रूप में हुई है। वो पिछले 3-4 महीनों से दुबई में रह रही थी। 12-13 फरवरी को अपने भाई-बहन के पास सोलन आई थी। शनिवार की रात वह अपने कमरे में सोने गई थी, लेकिन अगले दिन सुबह 8:30 बजे तक जब वह नहीं उठी, तो परिजनों ने उसे जगाने की कोशिश की।
कोई हरकत न होने पर परिजन उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सपरून की टीम अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शव का बारीकी से निरीक्षण किया गया, लेकिन शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट या खरोंच के निशान नहीं मिले। पूछताछ के दौरान परिजनों ने भी किसी तरह की साजिश या शक जाहिर नहीं किया है।
मृतक युवती का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में करवाया गया, और विसरा को सुरक्षित रखते हुए रासायनिक परीक्षण के लिए राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, जुन्गा भेजा जा रहा है। पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।