सिहुंता – अनिल संबियाल
चम्बा जिला के भटियात क्षेत्र की सिहुंता पंचायत के सलाड़ा गांव में एक महिला पर दराट से हमला किया गया, जिससे उसकी बाजू में गंभीर चोट आई है।
मामले की शिकायत सिहुंता थाना में दर्ज करवाई गई है, जिसमें महिला ने पड़ोसी दंपति पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में घायल महिला स्वर्णा देवी पत्नी वीरेंद्र गांव सलाड़ा डाकघर वलाणा सिहुंता ने बताया कि उसका बेटा किसी काम से घर से बाहर जा रहा था।
इस दौरान पड़ोस में रहने वाले एक दंपति ने उसे रास्ते से गुजरने के लिए मना किया तथा कहासुनी के बाद उसके बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी।
जब वह अपने बेटे को उनके चंगुल से छुड़ाने के लिए गई तो व्यक्ति ने उस पर दराट से हमला कर दिया, जिससे उसके बाजू में चोट आई है।
इसके अलावा दंपति ने सभी को जान से मारने की धमकी भी दी। शनिवार को मेडिकल काॅलेज चम्बा में घायल महिला का मेडिकल करवाया गया।
एसपी चम्बा अभिषेक यादव के बोल
उधर, एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मारपीट मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।