पति से बिछड़ने के डर से पत्नी ने लगाया गजब जुगाड़, पति को रस्सी से बांधकर महाकुंभ में घूम रही पत्नी
हिमखबर डेस्क
हम सभी ने अक्सर कहीं न कहीं ये बात तो जरूर सुनी होगी की कुंभ में लोग विछड़ जाते है या फिर ये कहते हुए सुना होगा कि ये तो कुम्भ में बिछड़े भाई या बहन है। अकसर हम लोग मजाक के तौर पर भी ऐसा कह देते है लेकिन महाकुम्भ में एक महिला ऐसी है, जिसने कुम्भ में बिछड़ने के डर को ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया है, अब इनका ये डर भी लाजमी है क्यूंकि महाकुम्भ में करोड़ों की भीड़ है और ऐसे में अगर एक बार आप खो गए तो बड़ी मुश्किल से ही मिल पाओगे।
इसी डर की वजह से एक महिला ने कुछ ऐसा कर दिया की हर तरफ अब इन्ही की चर्चा हो रही है। महिला ने अपने पति से बिछड़ने के डर से कमाल का जुगाड़ लगाया है। इनका जुगाड़ इतना कमाल का कि सोशल मिडिया पर ये तेजी से वाइरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर महाकुंभ में घूमने आए एक महिला और पुरुष का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ये दोनों पति -पत्नी बताए जा रहे है। और इस कपल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है की एक महिला अपने सिर पर सामान रखकर चल रही है।
महिला के हाथ में रस्सी बंधी है और रस्सी का दूसरा छोर उसके पति के कमर से बंधा है. मेले की भीड़ में कहीं पति उससे बिछड़ ना जाए इसके लिए महिला ने ऐसा जुगाड़ लगाया है, ये वीडियो इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने शेयर किया है। जिसपर लोग खूब कमेंट कर रहे है।
एक यूजर ने लिखा है रस्सी भले ही पतली है लेकिन बंधन मजबूत है। तो वहीँ एक यूजर ने लिखा है ,बस ऐसे ही बीबी चाहिए। तो एक ने लिखा है सच्चे प्यार की पहचान। वहीं एक ने कमेंट किया पचपन का प्यार। ये तो थी इन लोगों की राय। इस वायरल जोड़ी के बारे में आपका क्या कहना है कमेंट करके हुए जरूर बताएं।