मंडी – अजय सूर्या
इंदिरा मार्केट मंडी के शौचालय में शुक्रवार शाम को संदिग्ध हालात में एक युवक का शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी भेज दिया। इस दौरान सिरिंज और लाइटर बरामद हुआ है। ऐसे में संदिग्ध हालात में हुई मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार युवक शाम को अचानक शौचालय में गया। युवक ने शौचालय को अंदर से बंद कर दिया। जब काफी देर तक शौचालय बंद रहा तो लाेगों को शक हुआ। इस पर मौके पर स्वच्छता कर्मी ने शौचालय के दरवाजे को खोला तो अंदर युवक बेसुध मिला।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। इसका पता चलने पर मौके पर दुकानदार और लोग एकत्रित हो गए। मृतक की पहचान लोकेश उर्फ लब्बू निवासी टारना हिल्स मंडी के रूप हुई है। मृतक के कब्जे से मिले इंजेक्शन और लाइटर से यह मामला नशे से जोड़ा जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सागर चंद्र के बोल
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सागर चंद्र ने बताया कि संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में नियमानुसार जांच जारी है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल की जा रही है।