मंडी/सुंदरनगर – अजय सूर्या
मंडी के सुंदरनगर से भारत में पारंपरिक खेल का आगाज होने जा रहा है। इसके अंतर्गत राष्ट्रीय पच्चीसी खेल प्रतियोगिता का आयोजन सुंदरनगर में 10 से 12 जनवरी तक किया जाएगा। इससे पूर्व प्रतियोगिता के लिए चयनित होने वाली हिमाचल प्रदेश की टीम के चयन के लिए ट्रायल और प्रशिक्षण शिविर सुंदरनगर में ही लगेगा।
खेल संघ अध्यक्ष संजय कुमार के बोल
जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश पच्चीसी खेल संघ के अध्यक्ष संजय कुमार ने सुंदरनगर में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि पूरे भारत में हिमाचल से पचीसी खेल का आगाज होने जा रहा है।
पचीसी खेल एक पारंपरिक भारतीय बोर्ड गेम है। करीब 200 वर्ष पहले यह भारतवर्ष का राष्ट्रीय खेल था और इसे राजा महाराजा खेला करते थे। इस खेल को अमेरिका में पच्चीसी के नाम से जाना जाता है और भारत में पचीसी के नाम से जाना जाता है।
उन्होंने कहा कि इस खेल में अधिकतम 25 अंक होते है, इसलिए इसका नाम पचीसी है। इस खेल को दोबारा से जीवित करने के प्रयास किए जा रहे है, जिससे पच्चीसी खेल का अपना वजूद एक बार फिर जीवित किया जा सके।
प्रदेशाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर भारतीय पच्चीसी खेल महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष महारानी परनीत कौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। जबकि अंतरराष्ट्रीय संघ के महासचिव पीएस बराड़ विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल पच्चीसी फेडरेशन ने कनाडा, अमेरिका,रूस और ऑस्ट्रेलिया में मान्यता प्रदान की है और पचीसी गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया ने उन्हें अपने साथ मिलाया है।
आखिर कैसे खेला जाता है पच्चीसी खेल
संजय कुमार ने कहा कि पच्चीसी एक कपड़े के बने बोर्ड पर खेली जाती है, जिसमे दो या चार खिलाडी बैठ कर इसे खेलते हैं। यह खेल आम भारतीय खेलों की तरह ही खेला जाता है। इसमें सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर और सुपर सीनियर टूर्नामेंट का प्रावधान रखा है।
इंटरनेशनल पचीसी फेडरेशन द्वारा महाराजा कप और महारानी कप करवाने का प्रावधान है। इस खेल में भारत की पुरानी रियासतों के राजकुमार और राज कुमारियां भी खेल में भाग ले पाएंगे।
उन्होंने कहा कि युवाओं को इस खेल से रूबरू होने का मौका मिलेगा और प्रचार-प्रसार प्रदेश के हर कोने में किया जाएगा। इससे हिमाचल के सभी बच्चे पच्चीसी खेल के साथ जुड़ कर समाज में पनप रहे नशे जैसी बुराइयों से दूर रखने में भी सहायता प्राप्त होगी।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रदेश महासंघ के महासचिव राम सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष बृजलाल, संयुक्त सचिव अमी चंद, ग्रामीण बैंक के प्रबंधक अंकुश भाटिया और आयोजक सचिव संजय कुमार उपस्थित रहे।