अमृतपाल सिंह काका बने व्यापार मंडल नेर चौक के प्रधान

--Advertisement--

883 में से 411 मत लेकर गोविंद ठाकुर को दी पटकनी

नेरचौक/मंडी – अजय सूर्या 

नेरचौक व्यापार मंडल की कमान अमृत पाल सिंह काका को मिली है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी गोविंद ठाकुर को 43 मतों से मात देकर नेर चौक व्यापार मंडल की अध्यक्षता अपने नाम की है। शुक्रवार को नेर चौक स्थित हिमगिरि होटल में हुए व्यापार मंडल के चुनाव में 883 सदस्यों में से 786 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें से अमृतपाल सिंह काका को 411 वोट मिले। जबकि गोविंद ठाकुर को 368 मत पड़े। जिससे अमृतपाल सिंह काका ने व्यापार मंडल प्रधान पद का चुनाव 43 मतों से अपने नाम कर लिया। इसके अलावा पांच मत अवैध घोषित किए गए जबकि दो मत स्थगित हो गए।

शांतिप्रिय ढंग से संपन्न हुआ चुनाव

नेरचौक व्यापार मंडल का चुनाव शांतिप्रिय ढंग से संपन्न हो गया। मतदान सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला उसके उपरांत मतगणना की गई। चुनाव समिति अध्यक्ष अभिलाष गुप्ता ने शांतिप्रिय ढंग से मतदान करने पर व्यापार मंडल के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया से करवाए गए हैं।

समर्थको ने ढोल बजाकर व पटाखे फोड़ कर किया स्वागत किया। नेर चौक व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित प्रधान अमृतपाल सिंह काका का व्यापार मंडल के सदस्यों द्वारा ढोल बजाकर पटाखे फोड़ कर व हार पहना कर जोरदार स्वागत किया गया। जीत की खुशी में नेर चौक बाजार में समर्थको द्वारा रैली का आयोजन किया गया

सभी व्यापारियों को विश्वास में लेकर करेंगे कार्य – काका

नेर चौक व्यापार मंडल प्रधान की कमान मिलने पर नव निर्वाचित प्रधान अमृतपाल सिंह काका ने व्यापार मंडल के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल के सभी सदस्यों को विश्वास में लेकर कार्य करेंगे तथा व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास करेंगे।

पहली बार हुए चुनाव

नेर चौक व्यापार मंडल के चुनाव में चुनाव करवाने की पहली बार नौबत आ गई जिससे यह चुनाव बेहद रोचक हो गया था। पूर्व में व्यापार मंडल की पूरी कार्यकारिणी का गठन सर्व समिति से ही होता था मगर इस बार पहली बार अमृतपाल सिंह काका व गोविंद ठाकुर के आमने-सामने आने से चुनाव समिति को चुनावी प्रक्रिया के द्वारा यह चुनाव करवाना पड़ा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 70 पदों के लिए साक्षात्कार 27 को

हिमखबर डेस्क  एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड...

धर्मशाला में 30 अक्तूबर से लेकर 02 नवंबर के बीच किया जाएगा फिल्म महोत्सव का आयोजन: शिल्पी बेक्टा

हिमखबर डेस्क  एडीएम शिल्पी बेक्टा ने आज धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म...