जर्मनी में जारी ‘मेडिकल एक्सपो मेडिका-2024’ में कई कंपनियों से टाइअप, उद्योग मंत्री के नेतृत्व में गई टीम ने की अधिकारियों से बात
शिमला – नितिश पठानियां
जर्मनी के डसेलडोर्फ शहर में आयोजित मेडिकल एक्सपो मेडिका-2024 में हिमाचल में निवेश के लिए कई विदेशी कंपनियों के साथ टाइअप हुआ है। इस एक्सपो के चौथे दिन उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान की अगवाई में हिमाचल से गए दल ने मेडिकल डिवाइस सेक्टर के विशेषज्ञों के साथ वार्ता की।
उद्योग मंत्री ने अधिकारियों की टीम के साथ जापान, इजराइल और साउथ कोरिया के पैवेलियन का दौरा किया और उसके बाद भारत के पैवेलियन को भी देखा। इसी दौरान नालागढ़ में प्रस्तावित मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश के लिए करीब सात कंपनियों ने इच्छा व्यक्त की है। इन कंपनियों के सीईओ के साथ उद्योग मंत्री ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
इसी दौरान हर्षवर्धन सिंह चौहान ने हिमाचल में डेडिकैटेड मेडिकल डिवाइस जोन बनाने को लेकर सहमति जताई। यह फैसला लेने से हिमाचल मेडिकल डिवाइस सेक्टर में प्राइम इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन बन जाएगा। इसके साथ ही स्टेट हैल्थ केयर एडवाइजरी के गठन का भी सुझाव मिला है। उद्योग मंत्री के साथ बातचीत में विभिन्न कंपनियों के सीईओ ने हिमाचल का दौरा करने में इच्छा जताई है।
इससे पहले राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में मेडिकल सेक्टर के निवेशकों की तरफ से एक मांग की गई कि हिमाचल को मेडिकल डिवाइस सेक्टर के लिए एक अलग रेगुलेटरी अथॉरिटी बनानी चाहिए। साथ ही मेड इन इंडिया प्रोक्योरमेंट पॉलिसी के तहत इम्पोर्ट को प्राथमिकता मिलनी चाहिए।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान ने निवेशकों को आश्वासन दिया कि मेडिकल डिवाइसेज सेक्टर के लिए क्लियरेंस को देखते हुए सेपरेट रेगुलेटरी विंग बनाया जाएगा और प्रोक्योरमेंट पॉलिसी भी अलग तरह की होगी। उद्योग मंत्री ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क में कस्टमाइज पैकेज भी राज्य सरकार ऑफर कर रही है और हैल्थ केयर सेक्टर में सेंटर अॅाफ एक्सीलेंस की स्थापना पर जोर दे रही है।
हिमाचल से उद्योग मंत्री की अगवाई में गए प्रतिनिधिमंडल में चार कांग्रेस विधायक भुवनेश्वर गौड़, सुरेश कुमार, मलेंद्र राजन और विनोद सल्तानपुरी भी शामिल हैं। उद्योग सचिव आरडी नजीम, विशेष सचिव नीरज कुमार अतिरिक्त निदेशक उद्योग तिलक राज शर्मा संयुक्त निदेशक अंशुल धीमान प्रोजेक्ट मैनेजर सुमित सागर डोगरा, अर्नेस्ट एंड यंग से दिनेश कुमार चौहान और जगदीप सिंह भल्ला भी इस दल के साथ गए हैं।