ग्राम पंचायत बीणा के प्रधान पर पूर्व सैनिक ने लगाए विकास कार्यों में धांधली के आरोप

--Advertisement--

ग्राम पंचायत बीणा के प्रधान पर पूर्व सैनिक ने लगाए विकास कार्यों में धांधली के आरोप

सुंदरनगर/मंडी – अजय सूर्या

सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत बीणा के प्रधान पर पंचायत के ही पूर्व सैनिक टेकचंद निवासी धंधरासी ने विकास कार्यों में धांधली के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में टेकचंद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, उपायुक्त सहित बीडीओ सुंदरनगर को शिकायत सौंपी है। इसके उपरांत जिला विकास अधिकारी ने बीडीओ सुंदरनगर को जांच के आदेश देकर रिपोर्ट तलब की है।

शिकायतकर्ता टेकचंद ने आरोप लगाया है कि पंचायत प्रधान कर्म सिंह ने विकास कार्यों में धांधली करते हुए भूमि सुधार के कार्य में जिन लोगों के नाम बताए गए हैं उन लोगों ने वहां कार्य किया ही नहीं है। जबकि जिनकी भूमि में यह कार्य दर्शाया गया है धरातल में उनकी भूमि पर कोई काम हुआ ही नहीं है। इसके अलावा एक ही परिवार के दो से तीन सदस्यों के नाम पर कार्यों की स्वीकृति हुई है, जिनके नाम पर भूमि तक नहीं है जबकि यह नियमों के विपरीत है।

इसके अलावा एक ही कार्य पर तीन तीन लाख रुपए की राशि दो बार खर्च किया जाना दर्शाया गया है। एक ही कार्य पर दो बार राशि खर्च किए जाने में धांधली की गई है। केटल शेड व गाय शेड की राशि वितरण में भी घोटाले के आरोप टेकचंद ने पंचायत प्रधान पर लगाए हैं।

इसके अलावा धंधरासी में एक रोड का निर्माण कार्य महज कागजों में दिखाया गया है, जबकि धरातल पर कोई कार्य ही नहीं हुआ है। पंचायत प्रधान पर फ्लैश फ्लड की एक-एक लाख रुपए की राशि अपने रिश्तेदारों को देने के आरोप है, जिनके तहत धरातल पर कोई कार्य नहीं हुए हैं। शिकायतकर्ता ने कहा है कि उन्होंने इसको लेकर प्रधान से भी बात करनी चाही, लेकिन उन्हें धमकाया गया। उन्होंने इन सारे मामलों की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है।

पंचायत प्रधान कर्म सिंह के बोल 

वहीं, पंचायत प्रधान कर्म सिंह ने कहा है कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। उन्होंने बताया कि मामले में जांच में आने वाले सभी अधिकारी का स्वागत है और जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा। इसके उपरांत ही सच्चाई सामने आ जाएगी। आरोपों में जरा भी सच्चाई नहीं है।

खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर विवेक चौहान के बोल

वहीं, मामले पर खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर विवेक चौहान ने बताया कि धांधली की शिकायत मिली है तथा उच्च अधिकारियों द्वारा मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने बताया कि बीणा पंचायत में पैसे गबन के आरोपों की जांच की जाएगी। इसको लेकर कमेटी का गठन किया जाएगा, जो मामले की गहनता से निष्पक्ष जांच करेगी। जांच के उपरांत जो भी सामने आएगा, उसको लेकर रिपोर्ट प्रेषित कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...