बढल ठौर-बस्सी-डोंटा सड़क अपग्रेडेशन पर खर्च होंगे सात करोड़: कमलेश ठाकुर

--Advertisement--

विधायक ने दिए निर्देश, जनसमस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित करें अधिकारी, मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत 29 लाभार्थियों को वितरित किए चेक

देहरा 08 नवंबर – शिव गुलेरिया

विधायक कमलेश ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को चरणबद्व तरीके से सड़कों के साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि बढल ठौर-बस्सी-डोंटा सड़क अपग्रेडेशन के लिए सात करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है तथा जल्द ही कार्य आरंभ किया जाएगा।

शुक्रवार को बढलठौर में विकास कार्यों का निरीक्षण करने तथा जनमस्याएं सुनने के उपरांत विधायक कमलेश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री  के मार्गदर्शन में देहरा विधानसभा क्षेत्र के गांव और गरीब का विकास करना मेरा प्रथम कर्तव्य है।

उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव और गरीब के विकास कार्यो में किसी भी तरह की कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा विधानसभा क्षेत्र में बड़े विकास कार्यो के साथ.साथ गांव और गरीबों तक विकास पहुंचाना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है ताकि प्रत्येक व्यक्ति तक सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई जा सके।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के नए अवसर प्रदान किए जाएंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से युवाओं का पलायन नहीं हो सके और घर द्वार पर ही रोजगार प्राप्त हो सके। विधायक कमलेश ठाकुर ने कहा कि देहरा विस क्षेत्र में जल्द ही रोजगार मेला भी आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि स्टार्ट अप योजना को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाया जाएगा इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं की विशेष तौर पर कैरियर कांउसलिंग भी की जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा स्टार्ट अप के साथ जुड़कर स्वाबलंबी बन सकें।
उन्होंने कहा कि गांव और गरीब की समस्याओं को जानने के लिए उन्होंने पंचायत प्रवास कार्यक्रम शुरू किया है जिसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत के ग्रामीणों से मिलकर उनकी प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आम जनमानस की शिकायतों का त्वरित निदान सुनिश्चित करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि बढलठौर पंचायत में विकास कार्यों के लिए दस लाख की राशि भी स्वीकृत की गई है।

इस अवसर पर विधायक कमलेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत 29 लाभार्थियों को 31 हजार-31 हजार के चेक भी वितरित किए। इससे पहले पंचायत प्रधान बढलठौर सुमन शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी प्रदान की।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर बीडीओ देहरा मुकेश कुमार, नायब तहसीलदार सतविंदर गुलेरिया, सीडीपीओ बलजीत सिंह ठाकुर, एसडीओ राजेंद्र बग्गा, पंचायत उपप्रधान अश्वनी, पूर्व प्रधान गुरनाम सिंह, सुरेंद्र मनकोटिया सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेला होगा अयोजित – पठानियां

शाहपुर में 110 लाख से बनेंगे जनजातीय तथा रविदास...

क्षेत्रीय रोज़गार कार्यालय शिमला द्वारा किया जा रहा कैंपस साक्षात्कार का आयोजन

शिमला - नितिश पठानियां  क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा 05...

कांग्रेस सरकार द्वारा डोल पंचायत को करोड़ों की सौगात देने पर कृषि मंत्री का जताया आभार

कांग्रेस सरकार द्वारा डोल पंचायत को करोड़ों की सौगात...

उप मुख्य सचेतक एवं विधायक ने पूर्व मंत्री किशन कपूर के निधन पर व्यक्त किया शोक

उप मुख्य सचेतक एवं विधायक ने पूर्व मंत्री किशन...