नाहन शहर के समीप पहुंचा जंगली हाथियों का झुंड, ग्रामीणों में दहशत

--Advertisement--

सिरमौर – नरेश कुमार राधे

जिला मुख्यालय नाहन शहर के समीप तक जंगली हाथी पहुंच चुके हैं। अचानक गांव में घुसे हाथियों को देख ग्रामीण दहशत में आ गए। हाथियों की चहलकदमी ग्रामीणों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद की है।

दरअसल काफी समय से उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क से हाथी हिमाचल की सीमा में दाखिल हो रहे हैं। पहले ये पांवटा साहिब घाटी तक ही सीमित थे, लेकिन पिछले 2 वर्षों से ये नाहन वन मंडल के अधीन इलाकों में भी पहुंच रहे हैं।

हाथी लगातार अपनी चहलकदमी का दायरा बढ़ा रहे हैं। इसी बीच ताजा घटनाक्रम में बड़ी बात यह सामने आई है कि जंगली हाथी नाहन से करीब 10 से 12 किलोमीटर दूर विक्रमबाग पंचायत के बेला गांव तक आ पहुंचे हैं।

यहां जंगली हाथियों की चहलकदमी हुई है। मौके पर 2 बड़े हाथी और एक छोटा हाथी कैमरे में कैद हुए हैं। माना जा रहा है कि ये नर और मादा हाथी के साथ उनका एक बच्चा है। इसके बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

बेला गांव के पवन कुमार शर्मा और रोहित ने बताया कि जंगली हाथियों ने उनके खेतों में दबिश दी और उनके बगीचे में नुक्सान पहुंचाने में लगने ही वाले थे कि ग्रामीणों ने मिलकर उन्हें कड़ी मशक्कत कर मौके से भगाया।

जिसके बाद वे जंगल की तरफ निकल गए। इसकी सूचना वन विभाग को भी दे दी गई है। उधर, वन विभाग नाहन वन मंडल ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

काँगड़ा पुलिस ने दो मामलों में पकड़ा 71.7 ग्राम चिट्टा, आरोपी जालंधर, सिरसा व शाहपुर के

हिमखबर डेस्क जिला पुलिस काँगड़ा द्वारा नशा माफिया के विरुद्ध...

जिला प्रशासन की पहल पर बाल आश्रमों के बच्चों ने समझी सेना भर्ती की प्रक्रिया

जिला प्रशासन की पहल पर बाल आश्रमों के बच्चों...

श्री कृष्णा वेलफेयर क्लब बस्सी द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

स्वारघाट - सूभाष चंदेल पंजाब सीमा के साथ लगती ग्राम...