हिमाचल की अंडर-14 कबड्डी टीम का प्रतिनिधित्व करेगी हरिपुरधार की बेटी अदिति
सिरमौर – नरेश कुमार राधे
सिरमौर जिला के शिक्षा खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले डॉ परमार पब्लिक स्कूल हरिपुरधार की प्रतिभाशाली छात्रा अदिति राणा का चयन राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। अदिति के पिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दिउड़ी खड़ाह में टीजीटी के पद पर कार्यरत हैं।
अदिति की इस उपलब्धि से स्कूल के शिक्षकों, छात्रों और उनके अभिभावकों में खुशी की लहर है। उन्होंने राज्यस्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए हिमाचल की कबड्डी टीम में स्थान बनाया है।
कबड्डी की कोचिंग देने वाले सुरेन्द्र शर्मा और पूर्व कबड्डी खिलाड़ी विनय छिंटा ने बताया कि अदिति पिछले साल भी राज्य अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता में सिरमौर की टीम से खेल चुकी हैं। यह राष्ट्रीय अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता महाराष्ट्र में आयोजित होगी, हालांकि अभी इसकी तिथि निर्धारित नहीं की गई है।
हाल ही में शिमला के सुन्नी में संपन्न राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता से अदिति का चयन हुआ है, जहां संगड़ाह शिक्षा खंड से उनके अलावा शिलाई खंड से भी एक छात्रा का चयन हुआ है। अदिति की इस सफलता से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे विद्यालय और क्षेत्र में गर्व की भावना है।