अढ़ाई साल बाद हुई पंचायत मझग्रा (लदबाड़ा) की ग्राम सभा, कोरम हुआ पूरा, कार्यकारी प्रधान योगराज चड्डा की अध्यक्षता में संपन्न हुई ग्राम सभा।
शाहपुर – कोहली
विकास खंड रैत की पंचायत मझग्रा (लदबाड़ा) की ग्राम सभा बुधवार को कार्यकारी प्रधान योगराज चड्डा की अध्यक्षता में संपन्न हुई अढ़ाई साल के बाद हुई इस ग्राम सभा के कोरम में 168 सद्स्यों की उपस्थिति अनिवार्य थी लेकिन 300 से अधिक लोग इसमें शामिल हुए।
यहां बता दें कि यहां की पूर्व प्रधान पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने के आरोप लगे थे जांच के बाद सरकार ने इनकी शक्तियां छीन ली थी और उपप्रधान योगराज चड्डा को प्रधान की शक्तियां दे दी थी।
कार्यकारी प्रधान योगराज चड्डा ने बताया कि सभा ने उपस्थित लोगों को पंचायत में चल रहे कार्यों की जानकारी दी गई और 2025 _26 मनरेगा का सेल्फ व अनुपूरक सेल्फ 2024 _25 पारित तथा बैठक में जो मकान प्रधान मंत्री आवास योजना में आएं हैं उसके लिए प्रधान मंत्री मोदी का धन्यवाद किया गया ।
उन्होंने बताया कि जो मकान जीईओ टैगिंग में रह गए हैं उन्हे भी प्रधानमंत्री आवास योजना में दिए जाने सहित पंचायत में लगभग तीन वर्षों से बीपीएल नए परिवार नही बने हैं, उनके लिए विशेष ग्राम सभा बैठक करने के लिए जिला पंचायत अधिकारी और जिलाधीश से अनुमति मांगी गई है।
उन्होंने कहा कि वहीं सवच्छता बनाए रखने ओर घरों के आसपास सफाई रखने का लोगों से आह्वान किया जीटीए गई है।