सिरमौर – नरेश कुमार राधे
हाल ही में जिला स्तर पर आयोजित अंडर 14 तथा अंडर 19 की बालिका वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में माजरा ब्लॉक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुडला खरक की छात्रा ने इतिहास बनाया। दोनो ही वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में बालिकाओं ने इतिहास बनाए हुए एथलेटिक्स की रनर अप की ट्रॉफी अपने नाम की, जोकि संपूर्ण क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इसके साथ ही विद्यालय की बालिका गुलशन को जिला स्तर पर बेस्ट एथलीट की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य धनबीर सिंह ने बताया कि गुलशन ने 400 मीटर तथा 600 मीटर रेस में जिला स्तर पर गोल्ड मेडल जीता और अब राज्य स्तर पर सिरमौर जिले का नेतृत्व करेगी। इसके साथ-साथ अंडर 19 वर्ग में तनुक्षा पुत्री प्रेमपाल ने लॉन्ग जंप तथा हाई जंप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास बनाया। इसके अलावा वर्षा चौहान पुत्री जसवंत सिंह ने 800 मीटर रेस में कांस्य पदक तथा 400 मीटर रेस में रजत पदक जीता। अब ये तीनों बेटियां राज्य स्तर पर सिरमौर जिले का नेतृत्व करेगी।
धनबीर सिंह ने बताया कि विद्यालय में न तो कोई पीईटी है और न ही कोई डीपी मौजूद है इसके अलावा विद्यालय के खेल के मैदान की स्थिति भी इतनी अच्छी नहीं है,उसके बावजूद भी इस विद्यालय के छात्र जिला और राज्य स्तर पर खेलकूद में नाम रोशन कर रहे है। जिसका श्रेय बच्चों की कड़ी मेहनत तथा उनके कोच इतिहास के प्रवक्ता जयचंद तोमर एवं अंग्रेजी के प्रवक्ता कमलेंद्र ठाकुर को जाता है। जिन्होंने दिन रात कड़ी मेहनत करके बच्चों को इस मुकाम पर पहुंचाया है।
उन्होंने भविष्य में भी ऐसे ही शानदार परिणाम आने की उम्मीद की है। उन्होंने बताया कि इससे छात्रों का शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ नैतिक विकास भी होगा तथा इस पिछड़े क्षेत्र को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।