शिमला में संजोली मस्जिद विवाद: महिलाओं और बच्चों तक का नहीं किया लिहाज

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

शिमला के संजौली के मस्जिद मामले में प्रदेश सरकार की शह पर पुलिस द्वारा हिंदू समाज के ऊपर किए गए लाठीचार्ज की विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश ने कड़ी निंदा की है। विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रांत मंत्री तुषार डोगरा ने शिमला में गुरुवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्व हिंदू परिषद आंदोलन करने वाली प्रत्येक संस्था, सभी हिंदुओं के साथ खड़ी है और आंदोलन का समर्थन करती है।

उन्होंने कहा कि हम हिंदू समाज के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी कदम उठाने के लिए कटिबद्ध हंै। विश्व हिंदू परिषद ने इस विषय को लेकर सारे प्रदेश में देवभूमि संघर्ष समिति के माध्यम से सभी धार्मिक सामाजिक संस्थाओं को जोडक़र मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है, ताकि प्रदेश के वातावरण को शांत रखा जा सके।

इस प्रकार की घटनाएं प्रदेश के अलग-अलग स्थान में सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है, जिसका ताजा उदाहरण मंडी लोक निर्माण विभाग की जमीन पर कब्जा कर कर मस्जिद का निर्माण कर दिया गया है। तुषार डोगरा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद मांग करती है हिमाचल प्रदेश में ऐसी अवैध सरकारी जमीन पर कब्जा को तुरंत प्रभाव से खाली करवाया जाए तथा सरकार एवं प्रशासन इसकी जिम्मेदारी लेते हुए संजौली के अंदर अवैध तरीके से निर्माण मस्जिद को तुरंत प्रभाव कानूनी तरीके से हटाए।

उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में अपनी बात को रखना तथा शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन, आंदोलन करने की इजाजत भारत का संविधान हमें देता है। इसके अनुरूप ही हिंदू समाज अपना एकत्रीकरण व प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से कर रहा था। उन्होंने कहा कि इसे जोर जबरदस्ती दबाने का प्रयास बहुत ही निंदनीय है।

प्रदर्शन करने वाले किसी भी हिंदू भाई या बहन ने किसी प्रकार के धार्मिक सोहद्र को तोडऩे का प्रयास नहीं किया, किसी भी प्रकार से पुलिस व सरकार के विरोध में नारेबाजी नहीं की। अन्यथा केवल जय श्रीराम और भारत माता की जय के उद्घोष किया जा रहा था, तो क्या हिमाचल प्रदेश के अंदर भारत माता की जय बोलना गुनाह हो गया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने न औरतों का और न ही बच्चों तक का लिहाज किया। ऐसी संवेदनहीन पुलिस व प्रशासन को लानत है, जिन्होंने अवैध तरीके से मस्जिद का निर्माण बहुमंजिला इमारत के तौर पर कर दिया है, उसे गिराना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए थी, न कि हिंदुओं पर लाठीचार्ज करना।

तुषार डोगरा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की 95 प्रतिशत से अधिक आबादी हिंदू बहुल है और हिमाचल को देवभूमि के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि इस देवभूमि को दानव भूमि के रूप में परिवर्तित करने वाले लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए।

बिना वेरिफिकेशन के हिमाचल रह रहे प्रवासी

तुषार डोगरा ने कहा कि प्रदेश में बाहर से आने वाले प्रवासी व्यक्ति बिना वेरिफिकेशन के हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थान में निवास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे व्यापार के संसाधन, वहां साधुओं के भेष में गलत कार्य करने को करते है, गो तस्करी को अंजाम देते हैं। बहन बेटियों को भगाने का प्रयास करना यह सभी करनामें उनके द्वारा किए जा रहे हैं।

हम हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग करते हैं की पुलिस वेरिफिकेशन प्रत्येक व्यक्ति की जहां से वह मूलत ताल्लुक रखता है। वहां की पंचायत व पुलिस स्टेशन से होनी चाहिए, उसके बाद उसे हिमाचल प्रदेश में एंट्री मिलनी चाहिए। चाहे वह व्यापार करने के लिए आया हो या अपना धार्मिक प्रचार के लिए आया हो।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...