हिमखबर डेस्क
आज दिनांक 11 सितंबर 2024 को “द हंस फाउंडेशन” द्वारा महाकाल ब्लॉक के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुलाना , चढ़यार व ग्वालटीकर में 201 किशोरियों को सैनिटरी पैड वितरित किये गए और साथ में मेंस्ट्रअल हाइजन पर जागरूक किया गया।
साथ में इन किशोरियों के ग्रुप बनाये गए ताकि उन्हें आने वाले समय में विभिन्न विषयों पर ट्रेन किया जायेगा और ये फिर बाकी साथियों को जानकारी देंगे और ट्रेन करेंगे।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान द हंस फाउंडेशन टीम से सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सिकंदर अली, राजेश, चिकित्सक अंकुर, लैब टेकनीशियन सुमन मौजूद रहे।