उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्वास्थ्य जांच शिवर आयोजित

--Advertisement--

शिविर में 70 व्यक्तियों की गई स्वास्थ्य संबंधी जांच,

चम्बा – भूषण गुरुंग

उपायुक्त कार्यालय परिसर चंबा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपायुक्त कार्यालय चंबा के अतिरिक्त अन्य विभिन्न कार्यालयों के करीब 70 अधिकारियों व कर्मचारियों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई।

आयोजन के संबंध में अहम जानकारी देते हुए वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर करण हितेषी ने बताया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिवरों  के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जांच के साथ-साथ उन्हें भविष्य के स्वास्थ्य संबंधी खतरे बारे सचेत करना भी है।

उन्होंने बताया कि आज के इस शिविर में जांच के दौरान बीपी व शुगर से संबंधित कई ऐसे मरीज भी पाए गए। जिन्हें इससे पहले अपने रोग के बारे में कोई जानकारी व लक्षण नहीं थे। उन्होंने बताया कि इस शिवर में उच्च रक्तचाप से संबंधित 15 रोगियों का उपचार किया गया जिसमें से 6 पुराने तथा 9 नए रोगी शामिल हैं। इसी प्रकार 6 शुगर से संबंधित मरीजों  का उपचार किया गया जिसमें से दो पुराने तथा चार नए रोगी शामिल हैं। इस अवसर पर 50 लोगों के आभा कार्ड भी बनाए गए।

डॉ हितेषी के बोल

डॉ हितेषी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर पहले भी कई अन्य स्थानों पर आयोजित किया जा चुके हैं तथा भविष्य में भी जिला चंबा के विभिन्न स्थानों पर इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन शिवरों के माध्यम से न केवल स्थानीय वासियों को उनके घर द्वार पर ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होती हैं बल्कि स्वास्थ्य विभाग को लोगों तक विभाग की विभिन्न योजनाओं को पहुंचाने का भी मौका मिलता है।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर करण हितेशी, डॉ नीरज के अलावा  फार्मेसी ऑफिसर देवेंद्र सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी व आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...

CIA टीम ने गुप्त सूचना पर गाड़ी से पकड़ा 30.57 चिट्टा, धर्मशाला के 3 युवक गिरफ्तार

हिमखबर डेस्क पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत केंद्रीय खुफिया एजैंसी...