मतयाल खू, नागन व थारा गांव में पोषण व खून की कमी पर जागरूकता शिविर का आयोजन
पालमपुर – बर्फू
आज दिनांक 6 सितंबर 2024 को “द हंस फाउंडेशन” द्वारा महाकाल ब्लॉक के मतयाल खू, नागन व थारा गांव में 75 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जाँच की गई और साथ में पोषण व खून की कमी पर स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर लोगों को जागरूक किया गया। इस शिविर में लाभार्थीयों के लैब टेस्ट जैसे की शुगर, कोलेस्ट्रॉल, खून की जाँच इत्यादि किये गये ।
चिकित्सक ने लोगों को पोषण के बारे में जागरूक किया कि हमें जीवित रहने के लिए पोषण की आवश्यकता होती है; पोषक तत्व हमें यह प्रदान करते हैं। पोषण भोजन, पानी और शरीर द्वारा ग्रहण किए जाने वाले अन्य पदार्थों में मौजूद पोषक तत्वों से आता है; यह कार्य को बनाए रखता है, विकास की अनुमति देता है, और अच्छे स्वास्थ्य में सहायता करता है।
ये रहे उपस्थित
जागरूकता शिविर में “द हंस फाउंडेशन” टीम से सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सिकंदर अली, सुमेधा, राजेश व अन्य साथी मौजूद रहे।