लंज/कांगड़ा – निजी संवाददाता
मणिमहेश सेवा समिति लंज ने मणिमहेश सेवा समिति दीनानगर (पठानकोट) को मणिमहेश के शिवकुंड में लगने वाले 25 वें बार्षिक भंडारे के लिए इस वार 7 लाख 8 हजार 830 रूपये दिए है। लंज से पिछले साल 5 लाख 79045 भेजे थे।
2022 में 5 लाख 6 हजार रूपये भेजे थे 2021 में 4 लाख 29 हजार रूपये लंगर के लिए दिए थे, 2020 3.11 लाख रुपये व 2019 में 2.75 लाख रूपये दिए थे।
यह राशि गौरीकुंड से शिव कुंड तक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, लाइट व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, रात्रि विश्राम, लंगर पर खर्च की जाएगी।
इस मौके पर लंज सेवा समिति के संचालक राजेश भारद्वाज(सिंटू),विनिता भारद्वाज , मिंटू सलोल,,सुनील मेहरा, राकेश बैंस, कृष्णकांत भारद्वाज, नरेश लाहलपुर, श्रवण रंधावा,संजय शर्मा, रोहित पटियाल,पप्पी कदरेटी, राजू वटवला, रोहित कुमार लंज कालेज, सोमी वटवला और विरेंद्र भारद्वाज सहित समस्त शिव भक्तों ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
साथ ही कई लोगों का जत्था भी सेवा के लिए सिंटू भारद्वाज की अगुवाई में मणिमहेश के लिए रवाना हुआ। सिंटू भारद्वाज ने मणिमहेश लंगर के लिए सहयोग देने वाली सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया।