भरमौर/चम्बा – भूषण गुरुंग
श्री मणिमहेश यात्रा के कृष्ण जन्माष्टमी के छोटे स्नान के लिए लगभग 1 लाख से अधिक लोगों ने मणिमहेश डल झील पहुंचे। भारी बारिश व कड़ाके की ठंड के बाद भी श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई।
ठंड के चलते जो यात्री डल झील पहुंच गए थे वह वापस लौटना शुरू हो गए। इस बार की मणिमहेश यात्रा में प्रशासन ने पंजीकरण की व्यवस्था की हुई है जिससे यात्रियों की सही संख्या का पता चल रहा है।
एडीएम भरमौर कुलवीर राणा के बोल
एडीएम भरमौर कुलवीर राणा ने बताया कि बेशक अभी से यात्रा शुरू हुई है और लोगों का निरन्तर आवागमन जारी है, लेकिन जनमाष्टमी के पर्व पर सोमवार तक लगभग 1 लाख से अधिक यात्री मणिमहेश पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि अभी 11 सितम्बर तक यात्रा चलेगी। मौसम ठीक रहता है तो यात्रियों की संख्या में अवश्य बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां मुकम्मल हैं।