पालमपुर – बर्फू
पर्यावरण संस्था इनसाफ द्वारा आयोजित हुए वन महोत्सव कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए शांता कुमार ने कहा कि उन्हें इस बात खुशी है कि हमारी पर्यावरण संस्थाएं बहुत महत्त्वपूर्ण कार्य कर रही है, लेकिन उन्हें इस बात का दुख है कि हमारा देश जिस दिशा में जा रहा है वह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि जब वह कोलकाता में एक डाक्टर बेटी के हुए बलात्कार एवं हत्या की खबरें सुन रहे थे तो उन्हें रोना आ रहा था।
उन्होंने कहा है कि देश में कानून में बदलाव किया जाना चाहिए तथा जो लोग बलात्कार या अन्य ऐसे अपराधों में सम्मिलित हैं उन्हें छह महीने के अंदर-अंदर सजा का प्रावधान होना चाहिए और उन्हें सरे आम फांसी पर लटकाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि विदेश के कई देशों में ऐसे कठिन और सख्त कानून है कि वहां पर कोई भी घिनौना कृत्य कर ही नहीं सकता क्योंकि वहां पर लोगों के हाथ, पैर तक काट दिए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि पालमपुर की इनसाफ संस्था बहुत ही अच्छा काम कर रही है और जब भी इस संस्था को उनकी किसी भी प्रकार की मदद चाहिए वह हमेशा उनके साथ हैं।