पटेल कंपनी के टिप्पर के नीचे गई एक और गरीब की जान, गरीबों को चिंटी की तरह मसल रही पटेल कंपनी की मशीनरी
बद्दी – रजनीश ठाकुर
हिमाचल हरियाणा बॉर्डर बद्दी में पटेल कम्पनी नैशनल हाइवे ऑफ इंडिया के टिपर के नीचे आने से प्रवासी मजदूर की मौत का समाचार प्राप्त हुआ है जो की बड़े दुख की बात है।
पटेल कंपनी जब से बद्दी नालागढ़ में काम चला रही है, तब से लेकर आज तक पटेल कंपनी के ड्राइवर या नेशनल हाईवे के कर्मचारी लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। चाहे वह प्राकृतिक हो या चाहे वह रोड कंस्ट्रक्शन में हो।
इनके द्वारा हर दिन खिलवाड़ हो रहा है। यह ट्रक चालक रोज बिना कानून के डर के चलते हैं। इन्हें पूछने वाला कोई नहीं है। पर अब देखते हैं हरियाणा पुलिस क्या करती हैं?
एएसआई कश्मीरी सिंह के बोल
वही घटना की सुचना मिलने के बाद मड़ावाला हरियाणा बद्दी के साथ लगती हरियाणा चौकी के एएसआई कश्मीरी सिंह मौके पर पहुंचे।
उन्होंने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रवासी मजदूर की पहचान नहीं हो सकी है। शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखा गया है। मड़ाबाला हरियाणा पुलिस छानबीन कर रही है।