छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला शारीरिक शिक्षक निलंबित
मंडी – अजय सूर्या
प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने गोहर क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के शारीरिक शिक्षक को छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है।
विभाग ने शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए मुख्यालय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल स्कूल जोगिंद्रनगर निर्धारित किया है।
विभाग मामले की पूरी जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है, जब तक मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती। तब तक आरोपी शारीरिक शिक्षक जोगिंद्रनगर बाल स्कूल में तैनात रहेगा।
नियंत्रण अधिकारी के अधीन उक्त शिक्षक को पूरी रिपोर्ट देगा। पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना आरोपी शारीरिक शिक्षक निर्धारित मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक विजय गुप्ता के बोल
इस बारे में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक विजय गुप्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि गोहर क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के शारीरिक शिक्षक को छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में निलंबित कर दिया है।