दो दशक से कवाल कोट, सिद्ध कोठी थापला सड़क मार्ग का कार्य अधर में लटका

--Advertisement--

दो दशक से कवाल कोट, सिद्ध कोठी थापला सड़क मार्ग का कार्य अधर में लटका।

रिवालसर 12 अगस्त – अजय सूर्या                                                                  

बल्ह खण्ड की बैरी व कोठी पंचायत के लिए करोड़ो रूपये की राशि स्वीकृती के वावजूद सड़क कार्य न होने से दोनों पंचायतो के लोगो मे गहरा आक्रोश है। विभाग द्वारा कवालकोट, सिद्धकोठी, थापला सड़क मार्ग का टेंडर करवाने के बाबजूद सड़क निर्माण का कार्य नही करवाया जा रहा है।

उपरोक्त सड़क के न बनने से लोगो को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। सिद्ध कोठी ,थापला के लोगो को सड़क सुविधा न होने से लोगो को घरेलू सामान शिर पर उठाना पड़ रहा है। गाँव में गंभीर अवस्था मे बीमार लोगो को पालकियों में उठाकर ले जाना पड़ता है।

सिद्ध बाबा बालक नाथ मन्दिर कमेटी के प्रधान रूपलाल, उपप्रधान जगत राम शर्मा ,कोठी पंचायत की बार्ड सदस्य लता देवी, महिला मंडल की प्रधान इंद्रा देवी, महिला मंडल सदस्या विमला, देवी, लीला देवी, इंद्री देवी, हंसा देवी, भोज राम शर्मा, लेख राम, भगत राम, दूनी चन्द, महेन्द्रपाल, ठाकर दास, तारा चन्द सहित ग्रामीणों ने बताया कि दो दशकों से सड़क निर्माण को लेकर संघर्षरत है मगर सड़क कार्य मे प्रगति न होने से ग्रामीणों की उमीदो पर पानी फिर गया है।

उपरोक्त सड़क मार्ग को नाबार्ड योजना से स्वीकृति प्रदान हुई है। विभाग ने सड़क का निर्माण कवाल कोट से सिद्ध कोठी की ओर से कुछ माह पूर्व शुरू भी कर दिया गया था मगर कुछ मीटर सड़क को निकाल कर सड़क निर्माण कार्य को ठेकेदार द्वारा रोक दिया गया।

ग्रामीणों से कई बार उपरोक्त सड़क के कार्य को शुरू करने की बात उठाने के बावजूद सड़क मार्ग का निर्माण शुरू नही हो पाया है। लोगो ने विभाग के नाम अपनीं मलकीयत भूमि की गिफ्ट डीड भी करवाई है। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से सड़क कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग की है।

लोक निर्माण विभाग सहायक अभियंता भूपेंद्र पाल के बोल

उधर नेरचौक स्थित लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता भूपेंद्र पाल ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर वन विभाग की एफ सी ए की क्लिरेन्स नही मिल पाई है। जिसके कारण सड़क का कार्य रोक दिया है। जैसे ही वन विभाग की क्लिरेन्स मिल जाएगी सड़क कार्य को शुरू कर दिया जाएगा।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेहलु की नागिन कूहल से किसानों को रविवार को मिलेगा पानी

शाहपुर - कोहली नागिन रेहलू कूहल के कोहली करनैल चौहान...

शाहपुर में उद्यान विभाग का सेंटर आफ एक्सीलेंस होगा स्थापित: पठानियां

इजरायल के बागबानी विशेषज्ञों ने किया भूमि का निरीक्षण शाहपुर...

दिहाड़ी में 60 रुपए की ऐतिहासिक बढ़ोतरी से आत्मनिर्भर हिमाचल की संकल्पना हो रही साकार

ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को मिला संबल, महिला सशक्तिकरण की...

सिद्धपुरघाड़ में सात दिवसीय NSS शिविर का समापन

ज्वाली - शिवू ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिद्धपुरघाड़ स्कूल...